एक्सप्लोरर
एक अफेयर से लेकर दो शादियों तक, ऐसी थी Amitabh Bachchan के पिता हरिवंश राय की ज़िंदगी
हरिवंश राय बच्चन ने दो शादियां की थीं. पहली शादी हुई थी इलाहाबाद में रहने वाली श्यामा देवी से जिनसे उनकी कोई संतान नहीं हुई थी. श्यामा देवी की टीबी जैसी बीमारी से मौत के बाद हरिवंश राय ने दूसरी शादी की थी तेजी सूरी से, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी से हरिवंश के घर वाले खुश नहीं थे.
![एक अफेयर से लेकर दो शादियों तक, ऐसी थी Amitabh Bachchan के पिता हरिवंश राय की ज़िंदगी life facts about harivansh rai bachchan एक अफेयर से लेकर दो शादियों तक, ऐसी थी Amitabh Bachchan के पिता हरिवंश राय की ज़िंदगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24024131/b191500d-04bb-4236-85d3-e0a1b1fd5fca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन को उनकी कविताओं के माध्यम से याद किया करते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम अमिताभ के पिता हरिवंश राय के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपसे शेयर करने वाले हैं. जैसे हरिवंश जी को उनके ही एक दोस्त की पत्नी से प्यार हो गया था और उन्होंने अपनी आधी ज़िन्दगी किराए के मकान में गुजार ली थी. तो आइए शुरू करते हैं….
हरिवंश राय बच्चन ने दो शादियां की थीं. पहली शादी हुई थी इलाहाबाद में रहने वाली श्यामा देवी से जिनसे उनकी कोई संतान नहीं हुई थी. श्यामा देवी की टीबी जैसी बीमारी से मौत के बाद हरिवंश राय ने दूसरी शादी की थी तेजी सूरी से, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी से हरिवंश के घर वाले खुश नहीं थे.
यही वजह थी की तेजी कभी अपने ससुराल नहीं गईं थीं. बताते हैं कि हरिवंश राय ने लगभग अपनी आधी ज़िन्दगी तेजी के साथ सिविल लाइन्स स्थित एक किराए के मकान में ही काटी थी. हरिवंश राय बच्चन ने अपनी जीवनी में अपने एक अफेयर का भी जिक्र किया है. हरिवंश को अपने दोस्त कर्कल की धर्मपत्नी चंपा से प्रेम हो गया था जिसके चलते वह हाईस्कूल के एक्जाम में भी फेल हो गए थे.
यही नहीं, हरिवंश जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाने जाया करते थे उस दौरान भी उनकी घनिष्टता एक इसाई महिला से हुई थी.हालांकि, परिवार के रुढ़िवादी होने के चलते हरिवंश राय बच्चन और उस इसाई महिला की शादी नहीं हो सकी थी.
![एक अफेयर से लेकर दो शादियों तक, ऐसी थी Amitabh Bachchan के पिता हरिवंश राय की ज़िंदगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24024026/6b37c28c-ba88-4022-8ca0-581b3f625890.jpg)
![एक अफेयर से लेकर दो शादियों तक, ऐसी थी Amitabh Bachchan के पिता हरिवंश राय की ज़िंदगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24024101/4ea87fff-8961-4cb9-b42e-cb14c48a448e.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)