
हरिवंश राय बच्चन ने दो शादियां की थीं. पहली शादी हुई थी इलाहाबाद में रहने वाली श्यामा देवी से जिनसे उनकी कोई संतान नहीं हुई थी. श्यामा देवी की टीबी जैसी बीमारी से मौत के बाद हरिवंश राय ने दूसरी शादी की थी तेजी सूरी से, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी से हरिवंश के घर वाले खुश नहीं थे.
यही वजह थी की तेजी कभी अपने ससुराल नहीं गईं थीं. बताते हैं कि हरिवंश राय ने लगभग अपनी आधी ज़िन्दगी तेजी के साथ सिविल लाइन्स स्थित एक किराए के मकान में ही काटी थी. हरिवंश राय बच्चन ने अपनी जीवनी में अपने एक अफेयर का भी जिक्र किया है. हरिवंश को अपने दोस्त कर्कल की धर्मपत्नी चंपा से प्रेम हो गया था जिसके चलते वह हाईस्कूल के एक्जाम में भी फेल हो गए थे.
यही नहीं, हरिवंश जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाने जाया करते थे उस दौरान भी उनकी घनिष्टता एक इसाई महिला से हुई थी.हालांकि, परिवार के रुढ़िवादी होने के चलते हरिवंश राय बच्चन और उस इसाई महिला की शादी नहीं हो सकी थी.