Grammy Awards 2021: किसानों के समर्थन वाला मास्क पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं यूट्यूबर Lilly Singh
Grammy Awards 2021: ग्रैमी अवॉर्ड्स में लिली सिंह किसानों का समर्थन करने वाला मास्क पहनकर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन करने के लिए ये उपयुक्त जगह थी, यहां मीडिया कवरेज खूब मिलती है.
![Grammy Awards 2021: किसानों के समर्थन वाला मास्क पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं यूट्यूबर Lilly Singh Lilly Singh wears I Stand With Farmers mask to 63rd Grammy Awards Grammy Awards 2021: किसानों के समर्थन वाला मास्क पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं यूट्यूबर Lilly Singh](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15191812/Lilly-Singh-wears-I-Stand-With-Farmers-mask-to-63rd-Grammy-Awards.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजिलिस: भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर और ‘लेट नाइट टॉक शो’ की मेजबान लिली सिंह आज सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं. बीती रात हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में वो नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति समर्थन वाला मास्क पहनकर पहुंचीं.
सिंह जो मास्क पहनकर समारोह में आईं, उस पर ‘आई स्टैंड विद फार्मर्स’ (मैं किसानों के साथ खड़ी हूं) लिखा था. 32 वर्षीय सिंह ने ट्विटर पर अपनी यह तस्वीर पोस्ट की.
उन्होंने लिखा कि रेड कॉर्पेट को मीडिया में काफी अच्छी कवरेज मिलती है, इसलिए यह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने का उपयुक्त अवसर था.
सिंह ने तस्वीर का शीर्षक लिखा, ‘‘मैं जानती हूं कि रेड कार्पेट/पुरस्कार समारोह की तस्वीरों को सबसे अधिक प्रसारित किया जाता है, इसलिए मैं मीडिया के लिए यह तस्वीर साझा कर रही हूं. इसे बेझिझक प्रसारित करें.’’
इससे पहले, उन्होंने आंदोलनरत भारतीय किसानों का समर्थन करने के लिए पॉप स्टार रिहाना को धन्यवाद दिया था.
भारतीय किसान कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले तीन महीने से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. रिहाना के फरवरी में किए ट्वीट के बाद दुनियाभर की कई हस्तियों, कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने किसानों के प्रति समर्थन जताया था.
स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, हॉलीवुड अभिनेत्री सूसन सैरंडन, अमेरिकी वकील एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, अभिनेत्री अमांडा सर्नी, गायक जे सीन, डॉ ज़्यूस और वयस्क फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री मिया खलीफा ने भी आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)