Lisa Haydon तीसरी बार बनीं मां, फैन के पूछने पर दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई गुड न्यूज़
फरवरी 2021 में लीजा हेडन(Lisa Haydon) ने खुद सोशल मीडिया पर ये बात शेयर की थी कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जून तक अपनी संतान को जन्म दे देंगी.
![Lisa Haydon तीसरी बार बनीं मां, फैन के पूछने पर दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई गुड न्यूज़ Lisa Haydon Announces Birth Of A Baby Girl In A Unique Way Lisa Haydon तीसरी बार बनीं मां, फैन के पूछने पर दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई गुड न्यूज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/6e32b3b5c1c3949080bb08772a0987ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने तीसरी बार खुशखबरी सुना दी है. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इस बात का जिक्र लीजा ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने बेबी गर्ल के जन्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की बल्कि एक फैन के कमेंट पर ये गुड न्यूज अपने फैन्स से साझा की. दरअसल, फैन ने इन्स्टाग्राम पर लीजा से पूछा था,क्या आप ये बतायेंगी कि आपका तीसरा बेबी कहां है?
लीजा ने फैन के कमेंट पर रिप्लाई देते हुए कहा, मेरी बाहों में. लीजा का ये कमेंट देखते ही उन्हें फैन्स और करीबियों की बधाइयाँ मिलनी शुरू हो गई हैं. आपको बता दें कि फरवरी 2021 में लीजा ने खुद सोशल मीडिया पर ये बात शेयर की थी कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जून तक अपनी संतान को जन्म दे देंगी. लीजा ने इस दौरान बेटे जैक के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपनी तीसरी संतान का जेंडर भी बता दिया और कहा था कि उन्हें बेटी होने वाली है.इसके बाद से लीजा अपने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने बेबी शावर की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
आपको बता दें कि लीजा ने 2016 में लंदन बेस्ड बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी की थी. दोनों ने फुकेट में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. इसके बाद 2017 में इनकी पहली संतान जैक का जन्म हुआ. इसके बाद 2020 में बेटे लियो का जन्म हुआ था. लीजा ने फिल्म 'आयशा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:
क्या Kedarnath के असिस्टेंट डायरेक्टर को डेट कर रही हैं Sara Ali Khan, सोशल मीडिया पर कहा, Love You!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)