Good News: तीसरी बार प्रेग्नेंट हुईं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, बेटा बोला- मम्मी के पेट में है बहन, देखिए क्यूट VIDEO
Lisa Haydon Announces Third Pregnancy: अभिनेत्री लीजा हेडन ने बेहद शानदार अंदाज में अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने अपने बेटे के साथ दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है.
![Good News: तीसरी बार प्रेग्नेंट हुईं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, बेटा बोला- मम्मी के पेट में है बहन, देखिए क्यूट VIDEO lisa haydon announces third pregnancy with this adorable video son says sister inside mommy's tummy Good News: तीसरी बार प्रेग्नेंट हुईं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, बेटा बोला- मम्मी के पेट में है बहन, देखिए क्यूट VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09053600/lisa-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lisa Haydon Announces Third Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन एक बार फिर से प्रेग्नेंट. ये तीसरी बार है जब लीजा के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. लीजा ने बेहद शानदार अंदाज में अफनी तीसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है. इसके लिए लीजा ने अपने सबसे बड़े बेटे के साथ एक वीडियो बना कर फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही लीजा ने इन वीडियो के कैप्शन में ये बताया है कि उनके तीसरा बच्चा जून में आने वाला है.
वहीं लीजा के इस सुपरक्यूट वीडियो पोस्ट की बात करें तो इसमें लीजा अपने बेटे से पूछती है कि बताओं मम्मी के पेट के अंदर क्या है. इसपर लीजा के बड़े बेटे जैक लालवानी बेहद खुश होकर कहते हैं, "मेरी बहन है." बता दें कि इससे पहले लीजा के दो बेटे हैं ऐसे में पूरा परिवार इस बार एक बेटी का इंतजार कर रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 25 जनवरी को लीजा का छोटा बेटा एक साल का हो गया है. इससे पहले दोनों बाक प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा अपनी बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रही थी. लीजा बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. ऐसे में इस बार भी फैंस को उनकी बेबी बंप तस्वीरों का काफी बेसब्री से इंतजार रहेगा.
View this post on Instagram
लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी. दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे. जिसकी फोटोज लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर की थीं.
लीसा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं. डिनो और लीजा ने डेढ़ साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी.
View this post on Instagram
लीजा 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आईं थीं. इसके अलावा लीजा बॉलीवुड में 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन', 'द शौकीन्स', 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'हाउसफुल-3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)