Lisa Haydon ने दिखाई बेटी लारा की पहली झलक, पति ने शेयर की पहली फोटो
लीजा हेडन (Lisa Haydon) के पति डीनो ललवानी (Dino Lalvani) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लीजा और अपनी नन्हीं बेटी की फोटो शेयर की. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, माय गर्ल्स, लीजा हेडन और लारा.
![Lisa Haydon ने दिखाई बेटी लारा की पहली झलक, पति ने शेयर की पहली फोटो Lisa Haydon shares FIRST pictures of her newborn baby girl Lara Lisa Haydon ने दिखाई बेटी लारा की पहली झलक, पति ने शेयर की पहली फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/df38f3e369fd95ba42d89eef61c657d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lisa Haydon Baby Girl First Photos: बॉलीवुड में इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) की पहली झलक की चर्चा हो रही है. हाल ही में एयरपोर्ट पर सैफ-करीना के नन्हें से बेटे की झलक देखने को मिली लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड में कई अन्य स्टारकिड्स भी हैं जो हाल ही में पैदा हुए हैं और उनकी पहली तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है. इनमें से एक स्टारकिड है लीजा हेडन (Lisa Haydon) की बेटी लारा जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है.
View this post on Instagram
लीजा के पति डीनो ललवानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लीजा और अपनी नन्हीं बेटी की फोटो शेयर की. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, माय गर्ल्स, लीजा हेडन और लारा. लीजा ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं बेबी गर्ल. आपको बता दें कि लीजा ने इसी साल फरवरी में खुलासा किया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं. जून में लीजा की डिलीवरी हो गई थी लेकिन लीजा ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी तो एक फैन ने उनसे पूछा कि आपकी बेटी कहां है तो लीजा ने कहा था, मेरी बाहों में. आपको बता दें कि लीजा ने 2016 में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी की थी.
View this post on Instagram
दोनों ने शादी के एक साल पहले तक एक-दूसरे को डेट किया था. 2017 में इनकी पहली संतान ने जन्म लिया था. जिसका नाम जैक है. 2020 में लीजा दोबारा मां बनीं और उन्होंने बेटे लियो को जन्म दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो लीजा ने 2016 में ए दिल है मुश्किल में आखिरी बार काम किया था. इसके अलावा वह क्वीन और शौकीन्स जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:
Lisa Haydon तीसरी बार बनीं मां, फैन के पूछने पर दिलचस्प अंदाज़ में सुनाई गुड न्यूज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)