Little Things Season 4: Mithila Palkar ने Dhruv Sehgal के साथ अपनी दोस्ती को लेकर की खुलकर बात
Series Little Things Season 4: मिथिला पालकर ने एक इंटरव्यू में ध्रुव सहगल के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खुलकल बात की. दोनों की दोस्ती कई सालों पुरानी है.
![Little Things Season 4: Mithila Palkar ने Dhruv Sehgal के साथ अपनी दोस्ती को लेकर की खुलकर बात Little Things Season 4 actors Mithila Palkar Dhruv Sehgal open up on their love life Little Things Season 4: Mithila Palkar ने Dhruv Sehgal के साथ अपनी दोस्ती को लेकर की खुलकर बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/99fe33d5547f2c7a4c5724d72d809acc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Little Things Season 4 Cast: Netflix पर वेब सीरीज लिटिल थिंग्स सीजन 4 जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिथिला पालकर (Mithila Palkar) और ध्रुव सहगल ने अपनी दोस्ती के बारे में खुलकल बात की. दोनों की दोस्ती कई सालों पुरानी है. उन्होंने कहा, ‘जब हम एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते थे तो मुझे याद है कि हम पहले सीज़न में ज्यादा बात नहीं करते थे. पहला सीजन का शूट 12-13 दिन काफी कम समय में खत्म हो गया था. मुझे भी बहुत कुछ ज्यादा पता नहीं चल रहा था. हम तब ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन अब हमें साथ में काम करते हुए कई साल हो गए हैं तो अब एक-दूसरे को जान पाए हैं. हम दोनों के बीच एक अच्छी और प्यारी सी दोस्ती है.
View this post on Instagram
मिथिला ने आगे बताया कि ‘हमारे पास एक-दूसरे का साथ है. हम जानते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए हमेशा रहेंगे. हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं. ये बहुत प्यारी दोस्ती है. मैं इस दोस्ती को लाइफ में कभी भी खोना नहीं चाहती. मुझे यकीन है कि लिटिल थिंग्स के बाद भी, ऐसा नहीं है कि हम एक-दूसरे को भूलने वाले हैं. भले ही हम छह महीने में एक बार बात करें, लेकिन साथ हमेशा होगा.
View this post on Instagram
ध्रुव ने बताया कि हाल ही में उसकी शादी हुई है. ‘दो-तीन महीने पहले ही मैंने महामारी में शादी की है, मैं सस्ते में निपट गया.’ फिर उसके बाद एक्ट्रेस मिथिला ने आगे कहा, ‘मैं सिंगल हूं, लेकिन मैं अपने दर्शकों से बहुत प्यार करती हूं. क्योंकि उनके प्यार ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है. मैं अपने फैन्स के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हूं. साथ ही उन्होंने मुझे वेब सीरीज लिटिल थिंग्स में खूब पसंद भी किया था.’
‘Little Things’ Season 4 का ट्रेलर रिलीज़, Dhruv और Kavya के साथ नये सफर पर जाने को हो जाइये तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)