Munawar Faruqui Girlfriend : स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' के विजेता बन गए हैं.  मुनव्वर के विनर बनने से उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं शो जीतने के बाद मुनव्वर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर  एक ऐसी फोटो  शेयर की उसने कॉमेडियन के फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. इस फोटो में  मुनव्वर  एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं और वो जिस अंदाज़ में लड़की के साथ खड़े हैं उससे यही ज़ाहिर हो रहा है कि ये मिस्ट्री गर्ल मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं.


फोटो दिख रहा है कि मुनव्वर के साथ एक लड़की खड़ी हैं जो मिरर में दोनों की तस्वीर ले रही है. कॉमेडियन ने मिस्ट्री गर्ल को प्यार से होल्ड कर रखा है और दोनों की फोटो पर एक हार्ट इमोजी शेयर की गई है.  फोटो शेयर करते हुए मुनव्वर ने दिलजीत दोसांझ का गाना शेयर किया है जिसके बोल हैं 'तेरा नी मैं लवर'. मुनव्वर की ये लविंग फोटो ताबड़तोड़ वायरल हो रही और फैंस ये जानने को बेचैन कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल है कौन.


आपको बता दें 'लॉक अप' में मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा के बीच काफी नज़दीकियां देखी जा रही थीं. यहां तक दोनों इशारों-इशारों में ये ज़ाहिर भी कर रहे थे कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. यहां तक कि फैंस ने दोनों के नाम का एक हैशटेग में क्रिएट कर दिया था 'Munjali' अब ऐसे में बाहर आते ही मुनव्वर का मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो शेयर करना कॉमेडियन और अंजलि के फैंस के लिए एक झटका हो सकता है.आपको बता दें कि ट्रॉफी के साथ मुनव्वर को 20 लाख रुपए का प्राइज मनी मिली है. इतना ही नहीं मुनव्वर को एकता कपूर के शो में लीड रोल भी मिला है. 






Malaika Arora: जब छोटे कपड़े पहनने पर बोलीं थीं मलाइका, मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिससे लोग उंगली उठाएं