Lock Upp: मुनव्वर फारुकी से अपने बॉयफ्रेंड को मिलवाना चाहती हैं अंजलि अरोड़ा, कहा- वो बहुत फनी है
Lock Upp: कंगना रनौत के शो में मुनव्वर फारुकी और अंजलि अरोड़ा एक-दूसरे को पसंद करते हैं. शो के बाहर दोनों की लाइफ में कोई है.
Lock Upp: कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. शो में आए कंटेस्टेंट अपने कई खुलासे कर चुके हैं तो शो में ही एक जोड़ी बन गई है. अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी शो में एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. शो में अंजलि,मुनव्वर से अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए नजर आईं. मुनव्वर उनसे पूछते हैं कि क्या वह शो के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ टाइम बिताएंगी. वहीं अंजलि चाहती हैं कि मुनव्वर उनके बॉयफ्रेंड से मिले.
शो में रात को लाइट्स ऑफ होने के बाद मुनव्वर और अंजलि बात करते हैं. मुनव्वर अंजलि से पूछते हैं कि शो से बाहर जाने के बाद वह अपनी फैमिली या बॉयफ्रेंड में से किसके साथ समय बिताएंगी. इस पर अंजलि कहती हैं कि फैमिली पहले आती है और उसके बाद बॉयफ्रेंड लेकिन वह वहीं रहेगा घर पर, फैमिली है मेरी.
बॉयफ्रेंड से मिलवाना चाहती हैं
मुनव्वर आगे पूछते हैं कि उसके साथ टाइम स्पेंड करेगी? इस पर अंजलि जवाब देती है कि घूमने जाना है. जिसके बाद वह कहते हैं नाइस. अंजलि उसके बाद मुनव्वर से कहती हैं कि तू मिलेगा ना? वो भी बहुत हंसता है. मतलब बहुत जोक क्रैक करता है. मुनव्वर उसके बाद स्माइल करते हुए कहते हैं कि मेरे जैसे मीन जोक्स कोई नहीं मारता.
आपको बता दें हाल ही में शो में प्रिंस नरुला की एंट्री हुई है. उन्होंने शो में आते ही अंजलि और मुनव्वर को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि दोनों को अपना रिश्ता खत्म कर देना चाहिए क्योंकि दोनों की लाइफ में पहले से कोई है.
आपको बता दें मुनव्वर ने हाल ही में एक एपिसोड में बताया था कि वो शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. इतना ही नहीं जजमेंट डे पर कंगना ने मुनव्वर की फैमिली की फोटो दिखाई थी.