Lock Upp: कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला को मारा नोरा फतेही के नाम का ताना तो बौखलाए एक्टर, ऐसे किया रिएक्ट
कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में अब रिएलिटी शोज़ के धुरंधर खिलाड़ी रहे एक्टर प्रिंस नरूला की एंट्री हुई है. वहीं शो में आते ही प्रिंस ने घर में उथल-पुथल मचा दी है.
![Lock Upp: कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला को मारा नोरा फतेही के नाम का ताना तो बौखलाए एक्टर, ऐसे किया रिएक्ट Lock Upp Contestant Azma Fallah Taunt Prince narula for the name of Nora Fatehi Lock Upp: कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला को मारा नोरा फतेही के नाम का ताना तो बौखलाए एक्टर, ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/3689944c69e6923d49a0bdca43eeb4b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में अब रिएलिटी शोज़ के धुरंधर खिलाड़ी रहे एक्टर प्रिंस नरूला की एंट्री हुई है. वहीं शो में आते ही प्रिंस ने घर में उथल-पुथल मचा दी है. ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें प्रिंस टास्क में अड़चन बनते दिख रहे हैं, वहीं इस दौरान आजमा फल्लाह उनसे कुछ ऐसा कह देती हैं जिसे सुनकर प्रिंस अपना आपा खो बैठते हैं और आजमा के साथ गाली-गलौच तक कर देते हैं.
प्रोमो में दिख रहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स लकड़ी के फट्टों से पेटियां बना रहे हैं, तभी करण आते हैं और कंटेस्टेंट्स की पट्टियां तोड़ने लगते हैं. प्रिंस को ऐसा करते देख करणवीर बोहर बेकाबू हो जाते हैं. वहीं इस झगड़े में जीशान बीच में आ जाते हैं और करण-जीशान के बीच हाथापाई हो जाती है. लेकिन प्रिंस अपना आपा तब खो देते है जब आज़मा, प्रिंस को नोरा फतेही के नाम का ताना मारती हैं. इस झगड़े के बीच अज़मा कहती हैं 'नोरा फतेही ने भाव नहीं दिया'. ये सुनकर प्रिंस भड़क जाते हैं और वॉर्निंग देते हैं कि वो उनकी पर्सनल लाइफ में ना घुसे.
दरअसल, प्रिंस और नोरा फतेही 'बिग बॉस सीज़न 9' में नज़र आए. उस दौरान प्रिंस और नोरा की नज़दीकियां काफी चर्चा में रही थीं. प्रिंस ने कन्फेस तक कर लिया था कि वो नोरा को पसंद करने लगे हैं, हालांकि वहां बात नहीं फिर प्रिंस और यूविका के बीच अफेयर शुरू हो गया और बाहर आकर कुछ वक्त डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. अब प्रिंस और यूविका एक हैप्पी मैरिड लाइफ जीते हैं.
View this post on Instagram
ऐसे हुई प्रिंस की एंट्री...
प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है, हाथों में हथकड़ी और मुंह पर काला कपड़ा बांधे उनकी लॉकअप में एंट्री होती है. एंट्री के साथ ही वह खुद अपने चेहरे से काले नकाब को हटाते हैं. इसके बाद एक वॉइस ओवर होता है, 'मेरे लिए खेल में जितना ऑप्शन नहीं कम्पल्शन है. आ रहा हूं मैं लॉकअप के सारे बड़े प्लेयर्स के साथ सीधा टक्कर लेने'. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'नाम से प्रिंस लेकिन आज से लॉकअप का कैदी'. बताया जा रहा है कि अपनी एंट्री के साथ ही कंगना की ओर से उन्हें स्पेशल पावर दिया गया है. इस पावर कार्ड के जरिए उनपर चार्जशीट दर्ज नहीं की गई है और वह अगले हफ्ते के लिए सेफ हैं.
View this post on Instagram
R. Madhvan के बेटे वेदांत ने कर दिया कमाल, डेनिश ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)