पायल रोहतगी और पूनम पांडे ने उतारी एक दूसरे की नकल, कंगना रनौत ने ऐसे किया रिएक्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ. शो में भाग लेने वाला एक-एक कंटेस्टेंट अलग-अलग वजहों से खबरों में छाया हुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ. शो में भाग लेने वाला एक-एक कंटेस्टेंट अलग-अलग वजहों से खबरों में छाया हुआ है. इस दौरान ऑल्ट बालाजी भी अपने इंस्टाग्राम शो के प्रोमो लगातार शेयर कर फैंस के बीच एक्साटमेंट बनाए रख रहा है. हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ मज़ेदार वीडियो शेयर किए हैं जिनमें पायल रोहतगी और पूनम पांडे एक दूसरे की नकल करती दिख रही हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि पूनम और पायल एकदम अपोज़िट पर्सनैलिटी हैं, एक अपनी बोल्डनेस की वजह से खबरों में रहती हैं तो दूसरी अपने विवादित बयानों की वजह से, लेकिन हाल ही में जब पूनम ने पायल की और पायल ने पूनम की मिमिक्री तो कंगना रनौत भी तारीफ करने से ख़ुद को नहीं रोक पाईं.
वीडियो में दिख रहा है कि कंगना, पायल से कहती हैं 'पायल आपको तो बहुत एक्सपीरियंस है आपतो सबकी मिमिक्री करती हैं तो क्या आप पूनम बनकर एक परफॉर्मेंस देंगी यहां पर?' इसके बाद पायल, पूनम की नकल उतारती हैं जिसे देखकर कंगना काफी खुश हो जाती हैं और उनकी तारीफ करती हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद कंगना, पूनम से कहती हैं कि 'पूनम अब आप पायल बनकर दिखाइए' और पूनम, पायल की जबरदस्त मिमिक्री करती हैं जिसे देखकर कंगना उनकी भी तारीफ करती हैं. पूनम और पायल का ये अंदाज़ लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है और लोगों दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कंगना इस शो में भी कंटेस्टेंट की क्लास लगाती नज़र आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अंजलि को एज शेमिंग करने और करणवीर बोहरा को फेक लंव एंगल शुरू करने को लेकर फटकार लगाई.
जब Karisma Kapoor बनी थीं Rekha की सौतन, इस डर से साइन की थी लोलो ने ये फिल्म