लड़के से लड़की बने फैशन डिज़ाइनर ने लॉक-अप शो में सुनाई अपनी कहानी, बोले-जेंडर चेंज करवाने के बाद परिवार ने पहली बार देखा तो...
सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने अपने सेक्स चेंज को लेकर कहा, मैं बहुत हट्टा कट्टा हुआ करता था तो पहली बार मेरे तीन साइकिएट्रिस्ट मुझसे बोले, ये तुम क्या कर रहे हो, ये गलत है.
![लड़के से लड़की बने फैशन डिज़ाइनर ने लॉक-अप शो में सुनाई अपनी कहानी, बोले-जेंडर चेंज करवाने के बाद परिवार ने पहली बार देखा तो... Lock Upp contestant Saisha Shinde reveals family reaction after seeing her as transwomen लड़के से लड़की बने फैशन डिज़ाइनर ने लॉक-अप शो में सुनाई अपनी कहानी, बोले-जेंडर चेंज करवाने के बाद परिवार ने पहली बार देखा तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/84847d9e5a8b8d2c18c821015c15c2f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर सायशा शिंदे (Saisha Shinde) इन दिनों रियलटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. सायशा एक ट्रांसवुमन हैं. वह सेक्स चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनी हैं. पहले वह फैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) के नाम से पहचानी जाती थीं लेकिन जनवरी 2021 में उन्होंने खुद को ट्रांसवुमन में कन्वर्ट करवा लिया. सायशा ने अपने सेक्स चेंज को लेकर शो में कई सारी बातें शेयर की हैं.
उन्होंने अपने टीममेट्स से कहा, मैं बहुत हट्टा कट्टा हुआ करता था तो पहली बार मेरे तीन साइकिएट्रिस्ट मुझसे बोले, ये तुम क्या कर रहे हो, ये गलत है. तुम इतने डैशिंग, हैंडसम हो, तुम्हें ये सबसे गुजरने की कोई जरूरत नहीं है. ये एक फेज़ है, ये तो निकल जाएगा. कंवर्जन थेरेपी भी करवा रहे हैं.
सायशा ने सेक्स चेंज पर अपनी फैमिली के रिएक्शन का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, पापा बहुत खुश और बहुत सपोर्टिव थे. मां ने सोचने का एक दिन का वक्त लिया लेकिन फिर मान गईं. पेरेंट्स ने एक दिन बाद कॉल करके मुझे अपने कई नाम सुझाए. मैं बहुत लकी हूं कि उन्होंने बेहद सम्मानजनक तरीके से मेरा फैसला मान लिया. मुझे कजिन की वेडिंग पर इनवाइट किया गया था और ऑपरेशन के बाद मेरी फैमिली ने मुझे देखा नहीं था. जब मैं वहां पहुंची तो पूरा शादी का हॉल भरा हुआ था और हर कोई मेरी तरफ देखने लगा. सबने मुझे बेहद प्यार से वेलकम किया. मेरे अंकल ने अपनी बेटी को बुलाया और अपने साथ तस्वीरें क्लिक करने को कहा, मैं बेहद लकी हूं.
आपको बता दें कि सायशा ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), सनी लियोनी (Sunny Leone), भूमि पेढनेकर (Bhumi Pednekar) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसी सेलिब्रिटीज के ड्रेस डिज़ाइन किए हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ कौर संधू के फिनाले गाउन को भी डिज़ाइन किया था.
जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)