कंगना रनौत के 'लॉक अप' में बगावत की जगह नहीं! एंट्री करते ही 5 दिन में शो से बाहर हुआ ये स्टार
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जब शुरू हुआ था तभी ये बात साफ कर दी गई थी कि इस जेल में रूल भी कंगना बनाएंगी और उन्हें तोड़ने या बदलने का अधिकार भी सिर्फ 'क्वीन' के पास ही होगा.
![कंगना रनौत के 'लॉक अप' में बगावत की जगह नहीं! एंट्री करते ही 5 दिन में शो से बाहर हुआ ये स्टार Lock Upp Contestant TV actor Chetan hansraj Evicted From kangana ranaut Show In Five days कंगना रनौत के 'लॉक अप' में बगावत की जगह नहीं! एंट्री करते ही 5 दिन में शो से बाहर हुआ ये स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/c1cfc26d28383debe5e1357b486d354e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जब शुरू हुआ था तभी ये बात साफ कर दी गई थी कि इस जेल में रूल भी कंगना बनाएंगी और उन्हें तोड़ने या बदलने का अधिकार भी सिर्फ 'क्वीन' के पास ही होगा और अगर उन रूल्स के साथ कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो उसे सज़ा मिलेगी. हाल ही में जब 'लॉक अप' के एक कैदी ने रूल्स तोड़ने का जुर्म किया तो उसे सज़ा के तौर पर शो से बाहर कर दिया गया. हैरानी की बात ये है कि इस कैदी यानी स्टार ने कुछ दिन पहले ही शो में बड़ी धमाकेदार एंट्री की थी. ये कंटेस्टेंट हैं टीवी एक्टर चेतन हंसराज.
चेतन हंसराज ने 20 मार्च को ही शो में एंट्री की थी और अपने खराब बर्ताव और रूल्स तोड़ने की वजह से वो महज 5 दिन में शो से बाहर हो गए. ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जिनमें चेंतन काफी अग्रेसिव बर्ताव करते दिख रहे हैं, वहीं एक प्रोमो में 'लॉक अप' के जेलर यानी करण कुंद्रा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते नज़र आ रहे हैं.
एक प्रोमो में दिख रहा है कि 'लॉक अप' में बोर्ड पर घर के कुछ रूल्स लिखे हैं जिनके साथ छेड़छाड़ करना सख्त मना है. लेकिन चेतन बोर्ड पर लिखी हुई बातों के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं. अंजली अरोड़ा और करणवीर बोहरा उन्हें ऐसा करने से रोकते भी हैं, लेकिन चेतन किसी की नहीं सुनते और बदलाव करके वापस आ जाते हैं. वहीं एक अन्य प्रोमो में चेतन हाथ में सिगरेट लिए शो के क्रू मेंबर पर भड़कते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके बाद ऑल्ट बालाजी ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसमें जेलर करण कुंद्रा बाइज्जत चेतन हंसराज को घर से बेघर करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)