टीवी रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के संडे को प्रसारित हुए एपिसोड में शो की होस्ट कंगना रनौत ने एक बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा किया है. कंगना ने बताया है कि उन्हें भी बचपन में सेक्शुअल हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था. असल में शो के एक कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी ने एक टास्क के दौरान बताया था कि बचपन में वे सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हुए थे. मुनव्वर की बात सुनकर कंगना को भी अपने साथ घटा एक ऐसा ही वाकया याद आ गया.
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत एक टास्क के दौरान हुई, जब कंटेस्टेंट सायशा शिंदे को शो के ही किसी एक कंटेस्टेंट को इस बात के लिए राज़ी करना था कि वो अपनी लाइफ का एक बड़ा सीक्रेट सबको बताए.
ऐसे में मुनव्वर फारुकी आगे आए और उन्होंने बताया कि वे तब महज 11 साल के थे जब उन्हें उनकी ही करीबी रिश्तेदार द्वारा उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया गया. मुनव्वर बताते हैं कि, ‘मैं महज छह साल का था जब मेरा सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ और यह सिलसिला मेरे 11 साल का होने तक चलता रहा था. यह कोई और नहीं बल्कि मेरे ही दो रिश्तेदार थे उस वक्त मैं छोटा था और इन सब बातों को समझ नहीं पाता था. फिर एक बार जब यह सबकुछ बहुत ज्यादा हो गया तब उन दोनों रिश्तेदारों को लगा कि अब मुझे छोड़ देना चाहिए’. मुनव्वर यह भी बताते हैं जब उन्होंने इस बारे में अपने पिता को बताया तो वे काफी गुस्सा हुए और उन्होंने कहा कि ऐसी बातें बाहर नहीं आना चाहिए.
यह सब सुनकर कंगना ने कहा कि हर साल कई बच्चे सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार होते हैं लेकिन वे खुलकर कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैने भी ऐसी सिचुएशन को फेस किया है मैं तब बच्ची थी और हमारी टाउनशिप का लड़का मुझे गलत तरीके से छूता था तब मैं भी छोटी थी और इन बातों के मायने नहीं समझती थी’.
Alia Bhatt: रणबीर ने पूछा, 'जो आपको एक्टिंग करने से रोके उससे करोगी शादी?' आलिया ने दिया ये जवाब
Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल