Lock Upp: सारा खान की बात सुनकर शिवम शर्मा करने लगे ब्लश, प्रिंस नरुला बोले- सुंदर लड़कियां लेती हैं समय
Lock Upp: कंगना रनौत के शो में शिवम शर्मा सारा खान को लेकर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुके हैं. सारा ने शिवम के लिए ट्वीट किया था.

Shivam Sharma Bluses: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया रहता है. शो में कंटेस्टेंट के सीक्रेट जानने को मिलते हैं. शो का फिनाले नजदीक है और अब फैंस को इंतजार है कि इसकी ट्रॉफी कौन अपने नाम करने वाला है. कंगना के शो में गुरुवार को शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है. सारा (Sara Khan) को याद करते हुए उनकी बात करते हुए शिवम ब्लश करने लगे. जब सारा शो में थीं तब शिवम ने बताया था कि वह सारा को पसंद करते थे. गुरुवार को शो में एक टास्क हुआ था. जो वायरल हो गया है.
जैसे ही गुरुवार का एपिसोड शुरू हुआ उसके बाद कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया. शो में कंटेस्टेंट को कई ट्वीट्स दिखाए गए और उनसे पूछा गया कि ये ट्वीट किसने किए हैं. एक ट्वीट उनमें से कंटेस्टेंट सारा का था. सारा ने शिवम को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- मैंने अनुभव और महसूस किया कि शिवम लॉक अप का सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी और अच्छे इंसान हैं. जो पोस्ट शो में दिखाया गया उसमें शिवम का नाम नहीं लिखा था.
From what I have experienced and seen I feel Shivam is one of the most genuine and also a Strong khaidi in lockupp#Sarakhan #ShivamSharma #LockUpp @altbalaji
— Sara Khan (@thessarakhan) April 24, 2022
ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee Video: ऐश्वर्या राय के गाने पर कुछ इस अंदाज में झूमीं रानी चटर्जी, वीडियो देख फैंस के दिल की बजी घंटी
प्रिंस ने की फीलिंग्स के बारे में बात
बहुत से लोगों ने इस ट्वीट पर बताया कि ये शिवम के लिए है. शिवम का नाम प्रिंस ने बताते हुए एक्सप्लेन किया- मैं अपना अनुभव से बता रहा हूं. जब मैं ऐसे ही एक शो कर रहा था. युवी मेरे को शो के अंदर मना कर गई, जब मैंने प्रमोज किया था. फिर बाहर -जाकर उन्होंने बोला अब समझ आया तुम एक वास्तविक इंसान हो.
प्रिंस ने आगे कहा कि मुझे लगता है यहां तो उन्होंने एकतरफा प्यार बोल के रख दिया लेकिन बाहर गई होंगी तो देखा होगा शिवम कितने वास्तविक बंदा है. सुंदर लड़कियां टाइम लगाती हैं, समझदार होती है कि एकदम से फैसला नहीं लेती हैं इसलिए मुझे लगता है शिवम. प्रिंस की बात सुनकर शिवम ब्लश करने लगते हैं.
बाद में जब पता चलता है कि सारा ने ही ये ट्वीट किया होता है तो प्रिंस खुशी से कूदने लगते हैं और शिवम को जाकर हग करते हैं. उसके बाद शिवम कैमरा पर जाकर कहते हैं कि खान साहब, आई मिस यू.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

