Justin Bieber के पैरालिसिस पर मुनव्वर फारूकी ने किया हैरान करने वाला ट्वीट, लोग देने लगे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
Justin Bieber Paralysis : मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कुछ समय पहले ये बताया कि उनके चेहरे पर रामसे हंट सिंड्रोम वायरस ने अटैक किया है जिससे उनका चेहरा पैरालिसिस का शिकार हो गया है.
Justin Bieber Paralysis : मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कुछ समय पहले ये बताया कि उनके चेहरे पर रामसे हंट सिंड्रोम वायरस (Ramsay Hunt Syndrome) ने अटैक किया है जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज़ हो गया है. जस्टिन ने बताया कि इस वायरस की वजह से उनके चेहरे का सीधा हिस्सा ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. न तो उनकी साधी आंख की पलक झपक रही है और ना ही वो उस तरफ से हंस पा रहे हैं. जस्टिन के इस खुलासे के बाद उनके चाहने वालों का दिल टूट गया और फैंस अलग-अलग तरह से अपना दुख ज़ाहिर करने लगे.
अब इसी बीच स्टैंडप कॉमेडियन और 'लॉक अप' विजेता मुनव्वर फारूकी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि मुनव्वर ने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिसकी वजह से उनकी चर्चा हो रही है, कुछ लोग मुनव्वर के ट्वीट को फनी बता रहे हैं. तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, मुनव्वर ने अपने ट्वीट में लिखा,' प्रिय जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं, यहां भी भारत का दाईं ओर ठीक से काम नहीं कर रहा'.
No momo...didn't expected this from ...he's using someone's facial palsy for his ghatiya humour 🥺🥺
— Dr.Mrs.Nayana Amol💫 (@NayanaAmol) June 11, 2022
Illness cnt b a humour
जस्टिन ने ख़ुद बताई थी पैरालाइज़्ड होने की बात..
कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. जिसकी वजह से उनका चेहरा पैरालाइज हो गया है. जस्टिन (Justin Bieber Video) वीडियो में कहते हैं, 'मुझे एक वायरस की वजह से ये बीमारी हुई है, जिसने मेरे काम और मेरे चेहरों की नसों पर अटैक कर दिया है. इसी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पैरालिसिस हो गया है. मेरी एक आंख झपक नहीं रही है आप ये देख सकते हैं. मैं इस तरफ से स्माइल भी नहीं कर पा रहा हूं, और मेरी नाक इस तरफ हिल भी नहीं पा रही है.'
View this post on Instagram