Lock Upp : अज़मा की ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए जीशान ख़ान, गुस्से में उठा दिया हाथ
कंगना रनौत के शो लॉकअप में आज का एपिसोड काफी बवाली होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें गुस्से में जीशान गुस्से में बेकाबू होते दिख रहे हैं.
![Lock Upp : अज़मा की ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए जीशान ख़ान, गुस्से में उठा दिया हाथ Lock Upp Zeeshan Khan Physical Assault Azma Fallah Watch Video Lock Upp : अज़मा की ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए जीशान ख़ान, गुस्से में उठा दिया हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/42ce856d56eedb229a4ccc5d98bc82a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में आज का एपिसोड काफी बवाली होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें जीशान गुस्से में बेकाबू होते दिख रहे हैं. गुस्से में जीशान कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जो शो के नियमों के खिलाफ जा सकता है और वो बाहर भी हो सकते हैं. इस झगड़े के बाद करण कुंद्रा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास कंगना का कॉल आया है और वो जेल के अंदर जाकर कुछ फैसला लेने वाले हैं. अब जीशान के गुस्से का अंजाम क्या होगा ये तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं माजरा क्या है.
दरअसल, प्रोमो में दिख रहा है कि अजमा, जीशान की गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ ताना मारती हैं जिसे सुकर जीशान भड़क जाते हैं. जीशान कहते हैं, 'इसे समझाओ अगर ये वापस मेरी गर्लफ्रेंड पर गई तो मैं हथौड़ा लेकर इसका मुंह तोड़ दूंगा'. इसके बाद जीशान गुस्से में सामान फेंकने लगते हैं और हाथ में झाड़ू उठाकर अजमा के चेहरे पर मार देते हैं.
जीशान को ऐसा करते देख सब उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी से काबू में नहीं आते और अज़मा के साथ धक्का-मुक्की करने लगते हैं. जीशान को इतने गुस्से में देख अज़मा डर जाती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अब देखना होगा कि जीशान की इस गलती का अंजाम क्या होगा.
View this post on Instagram
करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखा है, ' मुझे क्वीन 'के' का कॉल आया है और मैं जेल जा रहा हूं. एक जेलर होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि जो भी कुछ हुआ उस पर मैं अनबायस्ड रिव्यू दूं और न्याय करूं. एक महिला के साथ हिंसा कभी बर्दश्त नहीं की जाएगी'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)