मुम्बई: लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को जिस बात का सबसे ज्यादा इंतजार है, तो वो है शूटिंग के जल्द से जल्द शुरू होने का. लॉकडाउन 5.0 के ऐलान होने के साथ ही बॉलीवुड में इस बात को लेकर हलचल बढ़ गयी थी कि तमाम रियायतों के साथ ही उन्हें भी शूटिंग की इजाजत मिल जाएगी. ऐसा ही हुआ. महाराष्ट्र राज्य के सांस्कृतिक विभाग ने राज्य की ओर से आज जारी एक पत्र में सशर्त रूप से शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है.


पिछले हफ्ते टीवी निर्माताओं और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के तमाम प्रतिनिधियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर शूटिंग की तमाम तैयारियों के बारे में अपडेट दिया था और ऐसे में मुख्यमंत्री ने निर्माताओं को सकारात्मक उत्तर दिया था.


बता दें कि अगर फिल्म, टीवी, वेब शो ऐड फिल्मों के निर्माताओं को मुम्बई की परिधि में शूटिंग करनी होगी, तो उन्हें मुम्बई स्थित फिल्मसिटी के नोडल ऑफिसर यानि प्रबंध निदेशक के पास अर्जी देनी होगी. अगर निर्माताओं को मुम्बई की परिधि के बाहर शूटिंग करनी होगी, तो फिर उन्हें उन इलाकों के जिला अधिकारियों से संपर्क करना है और अनुमति हासिल करनी होगी.


उल्लेखनीय है कि फिलहाल फिल्मों, टीवी, वेब और ऐड फिल्मों की शूटिंग इनडोर करने की ही इजाजत दी गयी है. इसका मतलब ये हुआ कि फिलहाल खुले में शूटिंग करने की इजाजत किसी को नहीं होगी और तमाम तरह की शूटिंग स्टूडियो के अंदर ही करनी होगी.


महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर सांस्कृतिक विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के तमाम नियमों और सोशल डिस्टांसिंग का पालन करते हुए शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के काम को अंजाम देना होगा और अगर राज्य सरकार द्वारा बनाये व मान्य किये गये संबंधित नियमों का पालन नहीं किया गया, तो शूटिंग की इजाजत रद्द करने का अधिकार राज्य सरकार के पास होगा.


इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष जे. डी. मजीठिया ने राज्य सरकार द्वारा शूटिंग की इजाजत दिये जाने पर खुशी जताते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का विशेष रूप से आभार प्रकट करना चाहते हैं, जो उन्होंने हमपर विश्वास जताया और शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी. हम लॉकडाउन, सोशल डिस्टांसिंग से लेकर शूटिंग के लिए सेट पर तमाम तरह की सावधानियां बरतेंगे."


उन्होंने आगे कहा, "जल्द ही इंडस्ट्री की सभी संस्थाओं से हम मीटिंग करेंगे और शूटिंग को शुरू किये जाने के लिए सभी संस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि शूटिंग के लिए अर्जी देने के बाद हमें 48 घंटों में शूटिंग की इजाजत मिल जाएगी."


अपनी शुरुआती फिल्मों में शानदार करने वाले ये कलाकार आज हैं गुमनामी में

'हनुमान' के कंधे पर बैठ कर 'राम-लक्ष्मण' ने पार किया था सागर, जानें कैसे हुई थी सीन की शूटिंग