देश में कोविड-19 संकट के दौरान कई हस्तियां आगे आ रही हैं और अपनी-अपनी हैसियत से लोगों की मदद कर रही हैं. ऐसे में कुछ ऐसे भी हस्तियां हैं जो अपने आसपास के लोगों की मदद करने काम कर रही हैं. अभिनेता दीपक डोबरियल उन्हीं में से एक ऐसे व्यक्ति हैं.
इस बारे में बोलते हुए अभिनेता ने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि अगर हमारे जैसे लोगों को इतनी परेशानी हो रही है, तो गरीब लोग इस स्थिति का सामना कैसे कर रहे हैं? 6-7 लोग हैं जो मेरे लिए काम करते हैं, जो अलग-अलग तरह की ड्यूटी निभाते हैं. मैंने अपने कर्मचारियों से वादा किया है कि मैं उन्हें उनकी सैलरी दूंगा इसके लिए मुझे कर्ज भी क्यों न लेना पड़े.”
आगे बोलते हुए अभिनेता ने कहा, “साल मैं एक फिल्म करता हूं, इतनी ही हैसियत है मेरी. मेरे पास बहुत सारा पैसा नहीं है, लेकिन मैं उन्हें मदद जरूर करूंगा.”
इस बीच, डोबरियाल अपने परिवार से दूर हैं और उत्तराखंड के अल्मोड़ा में फंस गए हैं, जहां वह 9 मार्च को फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे.
इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कह, "हम वैसे भी दो महीने के लिए यहां आने वाले थे, लेकिन फिर भी मुझे अपने परिवार के सदस्यों की याद आती है जो मुंबई में हैं. मुझे अपने दोस्तों और रोजाना के काम काज की भी याद आती है.''
अभिनेता का कहना है कि फिल्म के कलाकारों और क्रू ने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी है और इस कोरोना जंग में एक दूसरे का साथ दे रहे हैं.
यहां पढ़ें
सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया कोरोना एंथम पर डांस, वायरल हो रहा है वीडियो