मुम्बई: लॉकडाउन के इस दौर में सिनेमाघरों के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है बॉलीवुड के निर्माताओं का धैर्य जवाब देता जा रहा है. ऐसे में छोटे-बड़े बजट वाली तमाम फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म को रिलीज करने के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे में अमिताभ‌ की एक नहीं, बल्कि क ई फिल्में सीधे तौर पर विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आ सकती हैं.


हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने‌ में रुचि होने की बात कहनेवाले निर्देशक शूजीत सरकार की इस फिल्म का अमेजन प्राइम पर रिलीज होना तय है. हालांकि जब एबीपी न्यूज़ ने शूजीत सरकार के प्रोड्यूसर पार्टनर रॉनी लहिड़ी से संपर्क किया, तो उन्होंने इसे लेकर किये जानेवाले आधिकारिक ऐलान तक इंतजार करने की बात कही.


एबीपी न्यूज़ को इस बात की भी जानकारी मिली है 'गुलाबो सिताबो' के अलावा अमिताभ की एक और फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है. अमिताभ और इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' को लेकर इस फिल्म के निर्माता विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से बातचीत करने में जुटे हुए हैं.



एबीपी न्यूज़ ने जब 'चेहरे' के निर्माता आनंद पंडित से संपर्क किया, तो‌ उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के मद्देनजर हम 'चेहरे' के डिजिटल रिलीज के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि हम विभिन्न तरह के हालात को देखते हुए जून के पहले हफ्ते तक इंतजार करना चाहेंगे और फिर इसके बाद ही इस बारे में कोई फ़ैसला लेंगे."


'सैराट' जैसी संवेदनशील और सुपरहिट मराठी फिल्म बनाकर देशभर में मशहूर होनेवाले फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले बचपन से ही अमिताभ के फैन रहे हैं. नागराज को 'झुंड' के रूप में अमिताभ के साथ काम‌ करने का सुनहरा मौका मिला. इस फिल्म को 22 मई को देशभर में रिलीज किया जाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हुआ. भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए झुग्गियों में पलनेवाले बच्चों के फुटबॉल कोच का रोल निभा रहे अमिताभ की इस फिल्म को टी-सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारने की कोशिशों में जुटा हुआ है.


'झुंड' से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने फिल्म को लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म की संभावनाओं को तलाशने की खबरों को सच बताते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "इंडस्ट्री में तमाम छोटी-बड़ी फिल्मों को सीधे तौर पर डिजिटल माध्यम में रिलीज करने की कोशिश हो रही है. मगर ऐसा करने से पहले फिल्म से जुटी तमाम पार्टियों और हितधारकों में आपसी सहमति जरूरी है. इसके अलावा, डिजिटल रिलीज के लिए सौदा करते वक्त अगर किसी फिल्म को सिनेमाघरों से हासिल होनेवाले रेवेन्यू की भरपाई डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए न हो, तो फिर उसे बेचा ही क्यों जाएगा?"


एबीपी न्यूज़ ने आपको पहले ही बताया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'घूमकेतू' 22 मई को Zee5 पर रिलीज की जाएगी,‌ जिसमें अमिताभ एक छोटी सी मेहमान भूमिका में हैं. लॉकडाउन के चलते अमिताभ की एक और मेहमान भूमिका वाली फिल्म 'एबी आणि सीडी' पहले से ही अमेजन पर‌ स्ट्रीम हो रही है. बता दें विक्रम गोखले‌ की मुख्य रोल वाली यह फिल्म थिएटर में तो रिलीज हुई थी, मगर रिलीज के फौरन बाद देशभर में लॉकडाउन ‌के चलते बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. ऐसे में इसके निर्माताओं ने लॉकडाउन के बाद इसे फिर सिनेमाघरों में रिलीज करने‌ की बात कही थी, मगर लॉकडाउन ‌की अनिश्चितताओं के बीच इसे हाल ही में एमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है.


यहां पढ़ें


...जब दिलीप कुमार ने इस किरदार के लिए खुद को समझा था नाकाबिल, सुझाया था संजीव कुमार का नाम