मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मानना है कि इस वक्त जारी कोविड-19 महामारी एक संभावित जैविक युद्ध भी हो सकता है, जहां देश एक-दूसरे की अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं. हिंदुस्तानटाइम्स डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने इंडिया टुडे को बताया, "अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी गहरी चिंता ने हमें उस स्थिति पर पहुंचा दिया है, जहां मानव कल्याण की हमें कोई फिक्र ही नहीं है. यह एक संभावित जैविक युद्ध भी हो सकता है, जहां देश एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था को नीचे गिराने का प्रयास कर रहे हैं."


फिलहाल मनाली में स्थित अपने घर में रह रहीं कंगना ने आगे बताया, "हमें यह तय करना होगा कि हम एक इंसान के तौर पर, एक देश के तौर पर कहां जा रहे हैं. हम क्यों अपनी लालचों से संचालित हो रहे हैं, क्यों हम अपनी चेतना की नहीं सुनते हैं.





यह लॉकडाउन अगर 21 दिनों तक चला, तो आर्थिक रूप से हम दो साल पिछड़ जाएंगे और अगर यह 21 दिनों से और आगे बढ़ता है, तो यह हमारे देश के लिए एक भयावह स्थिति होने वाली है क्योंकि हम एक विकासशील देश हैं." कंगना सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपनी बात खुलकर रखती रहती हैं.





बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1099 तक पहुंच गई और इस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस के 106 नए केस सामने आए हैं. वहीं 90 लोग ठीक भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें:


Video: लॉकडाउन में घर से लाइव इंटरव्यू दे रहे थे सैफ अली खान, अचानक गोद में पहुंच गए तैमूर और मचा दिया हल्ला


Lockdown के बीच उर्वशी रौतेला ने शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो, बोलीं- सब साथ मिलकर इससे बाहर निकलेंगे