Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. वहीं हजारों लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर आपनी जान गवां चुके हैं. भारत में पूरी तरह से 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. सभी लोग इन दिनों अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. इस बीच लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहे लोगों को डिप्रेशन से बचने के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने एक आइडिया सोशल मीडिया के जरिए दिया है. जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है.
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर सरकार से अपील की है कि शाम को कुछ समय के लिए सभी लाइसेंस प्राप्त शराब स्टोर को खोलना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''शाम को कुछ समय के लिए गवर्नमेंट को सभी लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों को खोल देना चाहिए. मुझे गलत मत समझो. आदमी घर पर डिप्रेशन में जीने के लिए मजूबर है. पुलिस, डॉक्टर, आम नागरिक..आदि को इस समय कुछ रिलीज की जरूरत है. ब्लैक में तो सेल हो ही रही है. उन्होंने आगे कहा, "राज्य सरकारों को अभी एक्साइज से मिल रहे पैसों की सख्त जरूरत है. निराशा को डिप्रेशन के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. मेरे विचार".
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं. एक को चुन लें." वहीं एक यूजर ने लिखा, ''परेशान मन के साथ शराब पीना और ज्यादा खतरनाक हो जाएगा.''
इससे पहले, देश में आपातकाल घोषित करने को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "हमारे प्रिय भारतीयों. हमें हर हाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. पूरे देश में क्या हो रहा है, इस पर गौर करें! यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिसकर्मियों और चिकित्सा कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं. स्थिति को रोकने का कोई अन्य तरीका नहीं है. यह हम सभी के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ें:
Video: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने हरियाणा में कोविड-19 के बारे में लोगों को किया जागरुक
रामायण देखने के लिए एक घंटा पहले ही टीवी खोल कर बैठ गए प्रकाश जावड़ेकर