BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में भगवान 'राम' की एंट्री करा दी है. टीवी सीरियल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को बीजेपी ने उनके अपने होम टाउन मेरठ से टिकट दिया है.
रविवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवी लिस्ट जारी की जिसमें 111 लोकसभा सीटों पर का ऐलान किया गया. इस लिस्ट में कंगना रनौत और अरुण गोविल का नाम भी है. बीजेपी ने यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पार्टी ने राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को टिकट दिया है.
अरुण गोविल का पहला रिएक्शन
टिकट मिलने के बाज अब एक्टर का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
कांग्रेस ने भी किया था ऑफर
बता दें कि सालों पहले कांग्रेस चाहती थी कि अरुण गोविल कांग्रेस के लिए इलाहाबाद से चुनाव लड़े. लेकिन उस वक्त एक्टर ने मना कर राजनीति में आने से मना कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि पूर्व पीएम राजीव गांधी उन्हें इलाहाबाद से चुनाव भी लड़ाना चाहते थे. लेकिन तब वे इसके लिए तैयार नहीं थे. हांलाकि, अब वह चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं
अरुण के पिता चाहते थे कि वे इंजीनियर बने
बता दें कि अरुण गोविल मेरठ के रहने वाले हैं. उनका जन्म का 12 जनवरी 1958 को मेरठ कैंट में हुआ था. वहीं उनकेर इंजीनियर थे. उनके पिता चाहते थे कि अरुण सरकारी नौकरी करे लेकिन एक्टर कुछ ऐसा करना चाहते थे जिसके लिए उन्हें याद किया जाए.
कंगना को भी मिला टिकट
बता दें कि अरुण के लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव लड़ेंगी. टिकट मिलने के बाद अब कंगना अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, ''मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को मेरा हमेशा अनकंडिशनल सपोर्ट रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. मैं मुझे लोकसभा चुनाव लड़ाने से जुड़े हाईकमान के फैसले को स्वीकार करती हूं.'
ये भी पढ़ें: बीजेपी से टिकट मिलने के बाद Kangana Ranaut का पहला रिएक्शन आया सामने, एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात