BJP Candidates List 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री कर ली है. एक्ट्रेस को बीजेपी ने हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ.


इस लिस्ट में फिल्मी दुनिया के दो बड़े नाम शामिल हैं- कंगना रनौत और टीवी के 'राम' अरुण गोविल. अरुण गोविल को बीजेपी ने उनके होम टाउन यूपी के मेरठ से टिकट दिया है.  


टिकट मिलने के बाद क्या बोलीं कंगना
टिकट मिलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी का आभार व्यक्त किया. एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को मेरा हमेशा अनकंडिशनल सपोर्ट रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. मैं लोकसभा चुनाव लड़ाने से जुड़े हाईकमान के फैसले को स्वीकार करती हूं.''


उन्होंने उम्मीद जताते हुए ये भी लिखा कि वो एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोकसेवक बनेंगी. और आगे ये भी लिखा, ''मैं ऑफिशियली पार्टी जॉइन करके सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं.''



एक दिन पहले कंगना ने दिया था चुनाव से जुड़ा बयान
कंगना रनौत ने 23 मार्च यानी कल अपने बर्थडे के मौके पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित बगलामुखी मंदिर में दर्शन किए थे. इस दौरान कंगना के चुनाव में शमिल होने को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कंगना ने कहा था कि मां की कृपा होगी तो वह मंडी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.


 






राजपूत फैमिली से हैं कंगना रनौत


कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के सूरजपुर में हुआ था. कंगना की मां स्कूल टीचर हैं और उनके पिता बिजनेसमैन हैं. कंगना से पहले भी उनका परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है. कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत MLA थे  और उनके दादा IAS थे. कंगना का पालन पोषण ज्वाइंट फैमिली में हुआ है. कंगना ने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की है.   


किस समुदाय से हैं कंगना रनौत? परदादा रह चुके हैं MLA, जानें फैमिली का पूरा इतिहास


ये भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बनीं जुड़वा बच्चों की मां, कैसे किया इंडस्ट्री में गुजारा, स्टार ने खुद किया खुलासा