इस फिल्म में पहली बार जासूस के किरदार में दिखेंगी मौनी रॉय
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरहिट टीवी सीरियल 'नागिन' (Naagin) से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mauni Roy) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'गोल्ड' (Gold) के जरिए बॉलीवुड में शानदार एंट्री ली थी.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरहिट टीवी सीरियल 'नागिन' (Naagin) से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mauni Roy) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'गोल्ड' (Gold) के जरिए बॉलीवुड में शानदार एंट्री ली. बहुत जल्द मौनी फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशिअल' से फैंस को एंटरटेन करने वाली हैं. ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी. आपको बता दें कि फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशिअल' में मौनी पहली बार एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया पर बेस्ड होगी. फिल्म में मौनी चाइना की साज़िश का भांडा फोड़ती हैं.
हाल ही में मौनी रॉय ने फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशिअल' के बारे में बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा- 'लंदन में लॉकडाउन खत्म होने के बाद हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. लंदन का मौसम बहुत अच्छा था. लेकिन कोविड टेस्ट को लेकर हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हर कोई शूटिंग पर मास्क लगाकर रखता था इसी वजह से सबको पहचानने में हमें कई दिल लग गए. लेकिन लंदन में शूटिंग का अनुभव बेहद शानदार रहा.'
वहीं मौनी रॉय ने फिल्म फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशिअल' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इतना शानदार किरदार निभाने का मौका मिला. इस किरदार का नाम उमा है, जो लंदन में एक रॉ एजेंट है. जासूसों को दोहरी जिंदगी जीनी पड़ती है एक लोगों को दिखाने के लिए और एक खुद के लिए.'