पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं. मैदान में उनकी मौजूदगी से दुनियाभर की युवतियों का दिल धड़काने लड़कता था. उनकी महिला फैन में 70 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान भी थीं, जो उनके 'प्यार' में गिरफ्तार होने के लिए से खुद को नहीं रोक पाईं.


ऐसा पहली बार नहीं था कि जब बॉलीवुड और क्रिकेट एक साथ आए हों. इसके पहले भी कई फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों का साथ देखने को मिला. उन दिनों इन दोनों हस्तियों के बीच भी प्रेम प्रसंग की शुरुआत थी. हालांकि सच्चाई क्या थी यह बात किसी को नहीं मालूम. इन दोनों का प्यार किस तरीके से परवान चढ़ा और कैसे अंत तक पहुंचा इस बारे में अभी राज़ बाकी है.


इमरान खान बहुत ही कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1971 में उन्होंने 19 साल की उम्र में बर्मिंघम टेस्ट से अपनी शुरुआत की थी. मगर जैसा कि पहले की तरह होता है कि शुरुआती खिलाड़ी को टीम में जगह बनाने में मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा ही इमरान खान के साथ भी हुआ, उनके करियर पर गौर करें तो साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी एक बार फिर से वापसी हुई.



इमरान खान को कप्तान मुश्ताक मोहम्मद और गेंदबाज सरफराज नवाज के मार्गदर्शन में गेंदबाजी की बेहतर सीख मिल पाई. साल 1976-77 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इमरान खान ने कमाल दिखाया और इस दौरान सीरीज में 12 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद इमरान खान की चर्चा हर जगह होने लगी. वह एक 'हीरो' की तरह अखबारों में छपने लगे. अक्सर इमरान नाइट क्लब की शोभा बढ़ाते नजर आते थे मगर जीनत अमान का किस्सा कहां से शुरू होता है?


इमरान खान पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों में शुमार होने लगे. साल 1979 में उन्होंने भारत का दौरा किया. इमरान खान को अखबार में बतौर 'प्लेबॉय' के नाम से संबोधित किया जाने लगा. उसी साल वह अपना 27वां जन्मदिन भी मना रहे थे. इमरान खान ने बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में अपने क्रिकेट के साथियों के साथ इस जश्न को मनाया था. कई भारतीय अखबारों ने यह भी दावा किया था कि उस दौरान ड्रेसिंग रूम में जीनत अमान भी मौजूद थीं.


भारत के इस दौरे के दौरान दूसरे टेस्ट में इमरान खान के पीठ में खिंचाव के कारण दूसरी पारी में वे अधिक गेंदबाजी नहीं कर पाए. इस बात को लेकर पाकिस्तान के रूढ़िवादी उर्दू अखबार इसकी गलती इमरान खान के नाइटक्लब्स में शरीक होने और भारतीय अभिनेत्रियों के साथ 'अनैतिक गतिविधियों' में लिप्त होने को मानने लगे.



इमरान खान का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. छठ टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान को 0-2 से शिकस्त मिली थी. पाकिस्तानी उर्दू अखबारों ने इस हार का जिम्मेदार सीधे-सीधे इमरान खान और जीनत अमान के साथ उनकी दोस्ती को ठहराया गया. हालांकि, सच्चाई इस बात में थी कि उन्होंने भारत के दौरे पर ज्यादा पार्टियां या फिर नाइटक्लब में हिस्सा नहीं लिया, बल्कि उन्हें 1967-77 के दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के दौरे पर ज्यादातर नाइटक्लब में देखा गया था.


सालों बाद जब लेखिका शोभा डे ने जीनत अमान से इमरान खान के अफेयर के बारे में जानना चाहा. तब जीनत अमान ने उनसे इमरान खान को लेकर बातचीत की और अपनी बातों में उन्होंने इमरान खान को घमंडी और रूड बताया था.


यहां पढ़ें


...जब महाभारत के इस सीन के अंदर जिंदा हो गया मुर्दा सैनिक, वायरल हो रहा है वीडियो