सुपरहिट हुआ इमरान हाशमी का म्यूजिक वीडियो Lut Gaye, 60 दिनों में बनाया ये नया रिकॉर्ड
ये गाना हर रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है. अब इस गाने ने 500 मिलियन व्यूज का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
![सुपरहिट हुआ इमरान हाशमी का म्यूजिक वीडियो Lut Gaye, 60 दिनों में बनाया ये नया रिकॉर्ड Lut Gaye hit another record; becomes first song to reach fastest 500million views in 60days, Emraan Hashmi Jubin Nautiyal सुपरहिट हुआ इमरान हाशमी का म्यूजिक वीडियो Lut Gaye, 60 दिनों में बनाया ये नया रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/20/dbbbd2deec3f8ca6ae62b39ae87fd234_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इमरान हाशमी के म्यूजिक वीडियो लुट गए ने रिकॉर्ड बना दिया है. 60 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज मिले हैं. ये गाना इंटरनेट पर काफी हिट रहा है. यू-ट्यूब ही नहीं ये गाना इंस्टा पर रील में भी खूब यूज हुआ है.
टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुआ ये गाना हर रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है.
इस म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमें इमरान हाशमी अपने प्यार के लिए किसी भी हद से गुजरते नज़र आ रहे हैं. इसमें वीडियो में ये कहानी दिखाई गई है कि बहुत कुछ कर गुजरने के बावजूद भी ये एक्टर अपने प्यार को बचाने में नाकामयाब रहते हैं. इस गाने में इमरान हाशमी के अपोजिट Yukti Thareja हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी जमी है और लोगों ने इसे खूब प्यार दिया है.
इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में लिखा था, ''किसी के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है. उस कहानी को उजागर करते हुए, ये गाना 'लुट गए' के माध्यम से लव-टू-डेथ का वादा करती है.''
गाने को राधिका राव और Vinay Sapru ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. इमरान की आवाज बने हैं जुबिन नौटियाल और इसके बोल Tanishk Bagchi ने लिखे हैं. यहां देखें पूरा वीडियो सॉन्ग
यह भी देखें-
In Pics: जमकर परोसा ग्लैमर फिर भी नहीं संभला करियर, मिलिए बॉलीवुड की इन गुमनाम हीरोइनों स
अगर आप भी Akshay Kumar की कॉमेडी के दीवाने हैं, तो ये Video आपको लोट-पोट करने के लिए काफी है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)