रिलीज हुआ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का दूसरा गाना 'मदारी का बंदर', यहां देखें
हाल ही में फिल्म के दूसरे सॉन्ग 'मदारी का बंदर' रिलीज किया गया है. यह गाना आयुष्मान और अमिताभ पर फिल्माया गया है. इस गाने में मिर्जा का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन काफी परेशान दिख रहे हैं.
![रिलीज हुआ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का दूसरा गाना 'मदारी का बंदर', यहां देखें Madari Ka Bandar, the second song from the released film 'Gulabo Sitabo', see here रिलीज हुआ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का दूसरा गाना 'मदारी का बंदर', यहां देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/04022107/030620011151-5ed7543f46bb3amitabh-bachchan-ayushmann-khurrana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म गुलाबो सीताबो को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का पहला गाना पहले जारी किया गया था, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया था. हाल ही में फिल्म के दूसरे सॉन्ग 'मदारी का बंदर' रिलीज किया गया है. यह गाना आयुष्मान और अमिताभ पर फिल्माया गया है. इस गाने में मिर्जा का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन काफी परेशान दिख रहे हैं.
इस वीडियो सॉन्ग में, अमिताभ पैतृक घर को बचाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी ओर आयुष्मान, अमिताभ की हर एक्टिविटी को देख रहे हैं. इस गानों को म्यूजक में बहुत खूबसूरती से पिरोया गया है. गुलाबो सीताबो के इस नए गाने के बोल दिनेश पंत ने लिखे हैं. अनुज गर्ग ने इसकी रचना की. इतना ही नहीं, तोची रैना और अनुज गर्ग ने मिलकर गाने को अपनी आवाज दी है. फिल्म गुलाबो सीताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज हो रही है.
आयुष्मान और अमिताभ के अलावा, विजय राज और बृजेन्द्र काला जैसे कलाकार भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इस फिल्म की कहानी लखनऊ में आधारित है और इसमें एक किरायेदार और मकान मालिक के बीच की लड़ाई को हल्के तरीके से दिखाया जाएगा. शूजीत सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
यहां पढ़ें
47 साल का हुआ अमिताभ और जया का साथ, आज मना रहे हैं शादी की सालगिरह प्रियंका चोपड़ा को चक्रवात की वजह से सता रही है मुंबई शहर और घरवालों की चिंताट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)