Madhubala Dilip Kumar Love Story : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली मधुबाला (Madhubala) को गुज़रे हुए आज कई साल बीत गए हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से कहानियां आज भी इंडस्ट्री के गलियारों में घूमते हैं. मधुबाला ने बहुत उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन इतनी सी उम्र में भी वो ऐसा काम कर गईं जो पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. 


मधुबाला की फिल्में और खूबसूरती जितनी चर्चा में रही उतनी ही चर्चा में रही उनकी पर्सनल लाइफ. उस ज़माने में मधुबाला और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की लव स्टोरी काफी खबरों में रहती थीं. दोनों ने 9 साल इश्क किया, लेकिन मंज़िल नहीं मिली और रास्ते जुदा हो गए. उसके बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली, हालांकि 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लेकिन मधुबाला दिलीप कुमार को कभी नहीं भूलीं ये कहना है उनकी बहन 
 
मधुर भूषण का. हाल ही में ईटाइम्स के दिए इंटरव्यू में मधुर ने कहा, 'वो उन्हें कभी नहीं भूली. बल्कि जब मधुबाला बीमार थीं तब वो उनसे मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल भी गए थे औ कहा था वो फिर से साथ में काम करेंगे. तब उनकी शादी नहीं हुई थी. लेकिन शादी के बाद वो उनसे कभी नहीं मिले. वो कब्रिस्तान आ आए थे, लेकिन तब उन्हें दफना दिया गया था. उनका परिवार भी आया था. उन्होंने अगले तीन दिन तक हमारे लिए खाना भी भेजा. ये सम्मान था कोई दुश्मनी नहीं.' 


वैसे मधुबाला और दिलीप कुमार के बारे में ये किस्सा बहुत मशहूर है कि  मुग़ल-ए-आज़म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की बायोग्राफी बुक 'दिलीप कुमार: द सबस्टांस एंड द शैडो' में फिल्म मुग़ल-ए-आज़म (Mughal-E-Azam) की शूटिंग का जिक्र किया है.किताब में लिखा है,'मुगल-ए-आजम' (Mughal-E-Azam) की आधी शूटिंग तक हम एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे थे. हमारे होंठों के बीच पंख वाले उस क्लासिक सीन को लोगों ने बहुत पसंद किया था. वो सीन ऐसे वक्त में शूट हुआ था जब हम दोनों एक दूसरे का हाल-चाल तक नहीं पूछते थे. ये सीन शूट करना बहुत मुश्किल था'

Bollywood Valentine: बड़े चाव से Madhubala ने Dilip Kumar को भेजा था प्यार का पैगाम, गुलाब के फूल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी