सुबह में पैदल ही सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंचे मधुर भंडारकर, देखें वीडियो
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर मधुर भंडारकर बिना किसी गाड़ी के पैदल ही सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंचे. मधुर सुबह के समय मंदिर जाते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हॉफ टीशर्ट और ब्लैक ट्रॉउजर पहना हुआ था. बता दें कि सिद्धिविनायक मंदिर मधुर भंडारकर के घर से 5 किलोमीटर दूर है.
अक्सर बॉलीवुड के एक्टर्स और डायरेक्टर्स पैदल ही कई बार मंदिर में माथा टेकने के लिए जाते हुए स्पॉट किए जाते हैं. ये सितारे सिद्धिविनायक मंदिर में काफी श्रद्धा रखते हैं और अक्सर पैदल ही दर्शन के लिए निकल पड़ते हैं. बता दें कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी बिना किसी गाड़ी के पैदल ही सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंचे.
मधुर 5 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर
मधुर सुबह के समय मंदिर जाते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हॉफ टीशर्ट और ब्लैक ट्रॉउजर पहना हुआ था. बता दें कि सिद्धिविनायक मंदिर मधुर भंडारकर के घर से 5 किलोमीटर दूर है. उन्होंने पैदल ही इस दूरी को तय किया और गणबपति बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उनके पैदल मंदिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
#morningvibes On the way to #Siddhivinayaktemple. ????#GanpatiBappaMorya. #Mumbai pic.twitter.com/qg0yRFjFLm
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 12, 2021
सिद्धिविनायक मंदिर में बॉलीवुड सितारे रखते हैं आस्था
गौरतलब है कि अक्सर एकता कपूर भी पैदल ही सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचती हैं. वहीं बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी एक बार मन्नत पूरी होने पर जुहू स्थित बंगले से 15 किलोमीटर की दूसरी तय कर बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पैदल नंगे पाव सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
The Immortal Ashwatthama: अश्वत्थामा की पूरी कहानी, महाभारत का युद्ध और उससे जुड़े रहस्य