माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'राजा' 25 साल पहले दो जून को रिलीज हुई थी, और अभिनेत्री मंगलवार को इस फिल्म की यादों में डूब गईं.इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अशोक ठाकरिया थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 सप्ताह बने रहकर स्वर्ण जयंती मनाई थी.
माधुरी ने ट्वीट किया, "राजा के 25 साल का जश्न मना रहे हैं. इसने कई सारी यादें ताजा कर दीं. मुझे यह फिल्म देने के लिए आपको धन्यवाद इंद्र कुमार. इसमें हमारे साथ संजय कपूर भी थे. इस फिल्म को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के प्रति आभार."
माधुरी ने संजय कपूर के साथ हिट डांस नंबर 'अखियां मिलाऊं कभी' की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने स्वर्ण जयंती पर मनाए गए जश्न की भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें अजय देवगन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि हाल ही में अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी खोलने वाली माधुरी दीक्षित का लॉकडाउन में एक अनोखा अंदाज सामने आया है - एक गायिका का. जी हां, माधुरी दीक्षित ने अंग्रेजी में एक गाना गाया है, जिसका नाम है 'कैंडल'. इस तरह अपने पहले सिंगल की रिलीज के साथ ही माधुरी ने गायिकी में भी अपनी रूचि होने की बात जगजाहिर कर दी है.
उल्लेखनीय है कि इस गाने को माधुरी ने लॉकडाउन में कोरोना वायरस जैसी महामारी में तमाम कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित किया है और दुनिया भर के लोगों को इन विपरीत हालातों से लड़ते रहने की भी अपील की है.