Guess Who: कजरारी आंखें, मासूम नजाकत... इस बॉलीवुड हसीना को पड़ी बचपन से ट्रॉफी जीतने की आदत, पहचानिए कौन?
Throwback: नई तस्वीर में जो बच्ची दिख रही है, उसने श्रीदेवी (Sridevi) जैसी बड़ी एक्ट्रेस को खूब टक्कर दी है, पहचानिए कौन?
![Guess Who: कजरारी आंखें, मासूम नजाकत... इस बॉलीवुड हसीना को पड़ी बचपन से ट्रॉफी जीतने की आदत, पहचानिए कौन? Madhuri Dixit childhood photo going viral on internet Guess Who: कजरारी आंखें, मासूम नजाकत... इस बॉलीवुड हसीना को पड़ी बचपन से ट्रॉफी जीतने की आदत, पहचानिए कौन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/3f4d776486cc19d2b95246ff80f77653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess The Celebrity Name: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर फैंस अपने चहेते स्टार्स को ट्रेंड (Trending Stars) करवाने के चक्कर में उनसे जुड़ी पुरानी और अनदेखी यादों को शेयर करते हैं. वो अक्सर उनकी बचपन की तस्वीर या उनके पहली फिल्म के लुक की तस्वीरें शेयर कर सभी यादें ताजा कर जाते हैं. एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना बज बनाए हुए है. इस नई तस्वीर में जो बच्ची दिख रही है, उसने श्रीदेवी (Sridevi) जैसी बड़ी एक्ट्रेस को खूब टक्कर दी है. उन्होंने बॉलीवुड में 27 साल का सफर बड़ी नजाकत के साथ तय किया है. ये चुटकियों में अपने फैंस की धड़कने बढ़ा देती हैं.
इन सब हिंट्स के बाद भी अगर आप इस हसीना को नहीं पहचान पाए तो आपको और तंग ना करते हुए इस हसीना के नाम से हम पर्दा उठा ही देते हैं. फोटो में ट्रॉफी लिए खड़ी ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हैं. जी हां ट्रॉफी हाथों में थामे नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची आपकी डीवा ही हैं.
माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म अबोध (Abodh) से की थी. उस दौरान उनकी उम्र मात्र 16 साल थी. बचपन से ही ट्रॉफी और जीत अपने नाम दर्ज करवाने वाली माधुरी ने फिल्मी दुनिया में भी खूब अवार्ड अपने नाम दर्ज करवाए. उनके एक्सप्रैशन की दुनिया कायल है. निगाहों ही निगाहों में माधुरी अपनी अदाओं से किसी को भी दिवाना बना सकती हैं.
माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म अबोध कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन एक्ट्रेस की लगन को देखते हुए सुभाष घई ने उन्हें री-लॉन्च किया था और यही वो मोड़ था जिसके बाद माधुरी की किस्मत चमक गई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस तरह दुनिया को माधुरी के रूप में मिली वो अदाकारा जिसकी मुस्कुराहट आज भी करोड़ों दिलों को सुकून पहुंचाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)