Dance Deewane के मंच पर किया Madhuri Dixit ने Sridevi के गाने पर डांस, देखें VIDEO
माधुरी दीक्षित ने डांसिंग रियल्टी शो डांस दीवाने 3 के मंच पर श्रीदेवी के गाने पर डांस किया और बेहद लाजवाब एक्सप्रेशन देती हुई नज़र आईं.
![Dance Deewane के मंच पर किया Madhuri Dixit ने Sridevi के गाने पर डांस, देखें VIDEO Madhuri Dixit danced on Sridevi song on the stage of Dance Deewane Dance Deewane के मंच पर किया Madhuri Dixit ने Sridevi के गाने पर डांस, देखें VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/01231321/madhuri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी पर आने वाले सारे शो धीरे-धीरे अब शुरू होते जा रहे हैं. हाल ही में शुरु हुआ रियलिटी शो डांस दीवाने दर्शकों का खूब मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे शो के जज हैं. आपको बता दें, इस शो के ऑडिशन COVID-19 महामारी के कारण ऑनलाइन हुए थे और अब शो को आखिरकार शूट किया जा रहा है. इस शो के प्रोमो इंटरनेट पर छाए हुए हैं और इसी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में माधुरी दीक्षित दिवंगत श्रीदेवी के गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो को कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और उनके साथ कैप्शन में लिखा, ‘कोल्हापुर के सुपरस्टार डांसिंग जोड़ी आ गई है डीडी 3 के मंच पार. कैसी होगा उनका डांस देखिए डांस दीवाने 3 मे.’ माधुरी दीक्षित दोनों का डांस देखकर कमेंट करते हुए कहती हैं कि, ‘आप दोनों की एनर्जी कमाल की है. मुझे बहुत अच्छा लगा आप दोनों का डांस.’ जिसके बाद कंटेस्टेंट माधुरी को ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि आप हमारे साथ डांस करेंगी.
View this post on Instagram
शो के बारे में बात करे तो इस बार शशांक खैतान और अर्जुन बिज्लानी इस बार शो में शामिल नहीं हुए हैं. आपको बता दें, शशांक खैतान पिछले साल जज की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे और अर्जुन बिज्लानी शो को होस्ट करते दिखाई दिए थे. लेकिन इस बार शो को होस्ट राघव जुयाल कर रहे हैं. शो के फॉर्मेट की बात करें तो तीन ग्रुप में बाटे गए हैं जिसमें 15 साल से कम, 30 साल तक और 35 साल से ऊपर के लोग शामिल हुए हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)