Dance Deewane 3: Madhuri Dixit के संग ‘माई नी माई’ गाने पर Mouni Roy ने किया डांस, देखें वीडियो
Dance Deewane 3: बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के मंच पर अपने कुछ शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते दिखाई देंगी.
![Dance Deewane 3: Madhuri Dixit के संग ‘माई नी माई’ गाने पर Mouni Roy ने किया डांस, देखें वीडियो Madhuri Dixit dances to Maye Ni Maye with Mouni Roy on Dance Deewane 3 Dance Deewane 3: Madhuri Dixit के संग ‘माई नी माई’ गाने पर Mouni Roy ने किया डांस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/0441e2dfab189d62672d34b100785a9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit Dance Video: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane) की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों कलर्स शो में अपने आने वाले गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’ को प्रोमट करते दिखी देंगे. कुछ दिनों पहले मौनी ने डांस दीवाने 3 (Dance Deewane Show) एपिसोड की शूटिंग के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थी. जहां उन्हें माधुरी दीक्षित नेने, धर्मेश येलांडे, तुषार कालिया, जुबिन नौटियाल और प्रतीक उटेकर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. माधुरी और मौनी अपनी-अपनी साड़ियों में शानदार लग रही थीं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के मंच पर अपने कुछ शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते दिखाई देंगी. दोनों एक साथ स्टेज पर डांस करते दिखाई देंगे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता दिखाई दे रहा है. माधुरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी फिल्म हम आपके हैं कौन के गाने ‘माई नी माई’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. मौनी गाने पर बॉलीवुड की 'धक धक' गर्ल के साथ कदम मिलाती दिखी. वीडियो के अंत में नागिन एक्ट्रेस भी माधुरी को गले लगाती है.
डांस दीवाने 3 में माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज हैं. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के जरिए होस्ट किया जाने वाला ये शो हर शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी पर रात 8 बजे प्रसारित होता है. मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म में मौनी निगेटिव रोल निभा रही हैं. मौनी रॉय की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
Dance Deewane 3 में फैमिली प्लानिंग पर बोलीं Neha Kakkar, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)