Lockdown के बीच माधुरी दीक्षित ने किया अपने डॉगी के साथ डांस, VIDEO हो रहा वायरल
माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने डॉगी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में माधुरी दीक्षित पैरों में घुंघरू बांधकर डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही वह अपने डॉगी को भी डांस सिखाती दिख रही हैं. माधुरी का ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट कर माधुरी की तारीफ करने वालों का तांता लग गया है. महज कुछ ही घंटों में उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
एक्ट्रेस वीडियो में पैरों में घुंघरू बांधकर अपने डॉगी के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. माधुरी को वीडियो में कूदते और ताली बजाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन भी मजेदार दिया है. उन्होंने लिखा, "वह जो हमेशा मेरी तरफ रहता है. वह जो हमेशा मेरा मनोरंजन करता है. मेरा पसंदीदा डांसिंग पार्टनर और वह जो हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाता है. मेरा कार्मेलो." माधुरी और उनके डॉगी का ये क्यूट वीडियो उनके फैन्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया भऱ में मौजूद हैं, जो उनकी फोटो और वीडियो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं और मजेदार वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन कर रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
रामानंद सागर की 'रामायण' के हर एपिसोड पर खर्च होते थे इतने लाख रुपए, अपने जमाने का था सबसे महंगा शो
उर्वशी रौतेला का नया गाना 'कंगना विलायती' रिलीज, लोगों को रहा बेहद पसंद