Madhuri Dixit House: माधुरी दीक्षित ने मुंबई में लिया नया घर, हर महीने का किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!
Madhuri Dixit New Home: खबरों की मानें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की यह प्रॉपर्टी वर्ली में स्थित बिडिंग इंडियाबुल्स ब्ल्यू के 29वीं फ्लोर पर है जिसे उन्होंने किराए से लिया है.
![Madhuri Dixit House: माधुरी दीक्षित ने मुंबई में लिया नया घर, हर महीने का किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश! Madhuri Dixit has rented an apartment in Mumbai and this is how many lakhs she is paying for it Madhuri Dixit House: माधुरी दीक्षित ने मुंबई में लिया नया घर, हर महीने का किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/0f1f3a1dba8474b1b097ba4ea00de7d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit New Home: 80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘फाइंडिंग अनामिका’ (Finding Anamika) से डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, इस बीच खबर यह भी आ रही है कि एक्ट्रेस ने मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में एक घर किराए से लिया है.
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस की यह प्रॉपर्टी वर्ली में स्थित बिडिंग इंडियाबुल्स ब्ल्यू के 29वीं फ्लोर पर है जिसे उन्होंने किराए से लिया है. आपको बता दें कि वर्ली, मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है जहां विराट कोहली (Virat Kohli), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे सेलिब्रिटीज रहते हैं.
बहरहाल, खबरों की मानें तो माधुरी का यह नया आशियाना 5500 स्क्वायर फीट में फैला है. साथ ही उन्हें 5 गाड़ियों को पार्क करने की जगह भी मिली है. बताया जा रहा है कि माधुरी ने यह घर 3 सालों के लिए किराए पर लिया है और हर साल उनके किराए में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी इस आलीशान प्रॉपर्टी के लिए 12.5 लाख रुपये महीने का चुकाएंगी. यही नहीं, एक्ट्रेस ने इस प्रॉपर्टी के लिए 3 करोड़ रुपये डिपॉजिट भी जमा करवाया है. आपको बता दें कि यह घर जो माधुरी ने किराए पर लिया है यह एक्ट्रेस काजल फबियानी (Kajal Fabiani) की प्रॉपर्टी है.
बात यदि एक्टिंग करियर की करें तो माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. माधुरी की कुछ सबसे चर्चित फिल्मों में, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘तेजाब’, ‘दयावान’, ‘साजन’, और ‘खलनायक’ आदि शामिल हैं. उन्हें अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)