पति के बर्थडे पर Madhuri Dixit ने शेयर की उनके बचपन की तस्वीर, लिखा- Happy birthday Ram!
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने को खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने उनके बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और उन्हें क्यूटेस्ट बर्थडे ब्वॉय बताया है. इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर करते हुए दुनिया का सबसे अद्भुत पति और अच्छा दोस्त बताया है.
![पति के बर्थडे पर Madhuri Dixit ने शेयर की उनके बचपन की तस्वीर, लिखा- Happy birthday Ram! Madhuri Dixit Husband sriram Nene Birthday actress wishes with this cute photo पति के बर्थडे पर Madhuri Dixit ने शेयर की उनके बचपन की तस्वीर, लिखा- Happy birthday Ram!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/12195634/Entertainment-20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने का आज जन्मदिन है. इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंन सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों और मैसेज के जरिए उन्हें प्यार भेजा है. इतना ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है. इन तस्वीरों में माधुरी ने राम की बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर अपने पति श्रीराम के बचपन की दो तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में राम अलग-अलग तरह से पोज दे रहे हैं. इसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. उन्होंने निकर और शर्ट पहना हुआ है. उनके शर्ट की बाजुएं फोल्ड हैं और उनका एक हाथ निकर की पॉकेट में है. एक तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख कर मुस्करा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपनी दाईं ओर देखकर रहे हैं.
यहां देखिए माधुरी दीक्षित का ट्वीट-
लिखा ये मैसेजThe cutest birthday boy ???????? Happy birthday Ram ???? pic.twitter.com/mqnCUezprh
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 12, 2021
इन दो तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने पति क्यूटेस्ट बधाई दी है. उन्होंने लिखा,"क्यूटेस्ट बर्थडे ब्वॉय. हैप्पी बर्थडे राम." इसके साथ उन्होंने कई स्माइली भी इसमें शामिल किए हैं. यही तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है. अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने यही कैप्शन लिखा है.
यहां देखिए माधुरी दीक्षित का इंस्टाग्राम पोस्ट-
अद्भुत पति और अच्छे दोस्तView this post on Instagram
इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में माधुरी और राम दोनों हैं. माधुरी सेल्फी ले रही हैं और राम उनके पीछे हाथ फैला कर पोज दे रहे हैं. इसके बैकग्राउंड में पूल, नदी और पहाड़ भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा है,"तुम्हारे साथ जीवन बहुत मजेदार और रोमांच से भरा रहा है, राम. एक अद्भुत पति और एक दोस्त होने के लिए धन्यवाद. जन्मदिन मुबारक. लव यू."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)