चक्रवात निसर्ग तेज गति के साथ मुंबई का रुख कर रहा है, ऐसे में माधुरी दीक्षित ने बुधवार की सुबह तूफान से पहले की शांति की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "आज की सुबह असाधारण रूप से शांति छाई हुई है, तूफान के पहले की शांति. जैसे कि महामारी पर्याप्त नहीं थी, जो अब मुंबई के रास्ते में एक चक्रवात भी आ रहा है. उम्मीद है कि यह समुद्र से बाहर आएगा. वहीं मुंबईकर सख्त हैं और हम इसका सामना एक साथ करेंगे."


इसी बीच मंगलवार शाम को अक्षय कुमार ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा दी गई सावधानियों का एक सेट साझा किया था, जिसका अनुसरण मुंबईकरों को चक्रवात के पहले करना था. इनमें सुरक्षा उपाय शामिल हैं जैसे घर से बाहर नहीं निकलना, समुद्र के पास न दौड़ना, पेड़ के नीचे खड़ा न होना आदि.





आपको बता दें कि हाल ही में अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी खोलने वाली माधुरी दीक्षित का लॉकडाउन में एक अनोखा अंदाज सामने आया है - एक गायिका का. जी हां, माधुरी दीक्षित ने अंग्रेजी में एक गाना गाया है, जिसका नाम है 'कैंडल'. इस तरह अपने पहले सिंगल की रिलीज के साथ ही माधुरी ने गायिकी में भी अपनी रूचि होने की बात जगजाहिर कर दी है.


उल्लेखनीय है कि इस गाने को माधुरी ने लॉकडाउन में कोरोना वायरस जैसी महामारी में तमाम कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित किया है और दुनिया भर के लोगों को इन विपरीत हालातों से लड़ते रहने की भी अपील की है.