Madhuri Dixit Net Worth: आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं माधुरी दीक्षित, एक समय पर सलमान-शाहरुख से ज्यादा लेती थीं फीस
Madhuri Dixit Birthday: माधुरी दीक्षित आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके बर्थडे पर आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
![Madhuri Dixit Net Worth: आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं माधुरी दीक्षित, एक समय पर सलमान-शाहरुख से ज्यादा लेती थीं फीस madhuri dixit net worth know about actress fees house movie birthday special Madhuri Dixit Net Worth: आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं माधुरी दीक्षित, एक समय पर सलमान-शाहरुख से ज्यादा लेती थीं फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/3cda77604401c26244f4b8d53705e965_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit Net Worth: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने फैंस के दिलों पर हमेशा छाई रहती हैं. उनकी एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'अबोध' से कदम रखा था. उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. माधुरी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं. माधुरी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख चुकी हैं. आज माधुरी अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. आज माधुरी के बर्थडे पर आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो माधुरी दीक्षित की नेट वर्थ करीब 250 करोड़ हैं. वह एक फिल्म को करने के लिए 4-5 करोड़ चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं किसी रियलिटी शो को जज करने के लिए एक सीजन के लिए वह 24-25 करोड़ लेती हैं. इसके साथ ही वह कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए माधुरी करीब 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
View this post on Instagram
लग्जरी कार की हैं शौकीन
माधुरी दीक्षित को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास व्हाइट ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड है.
शाहरुख-सलमान से लेती थीं ज्यादा फीस
माधुरी दीक्षित की एक्टिंग का जादू खूब चलता था. वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से सलमान खान और शाहरुख खान से ज्यादा फीस लेती थीं. माधुरी ने अंजाम' में शाहरुख खान के मुकाबले दो गुना ज्यादा फीस दी गई थी. इतना ही नहीं माधुरी को 'हम आपके हैं कौन' के लिए सलमान खान से भी ज्यादा फीस मिली थी. उस दौरान माधुरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. उनकी सीरीज दे फेम गेम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. द फेम गेम में माधुरी के साथ संजय कपूर और मानव कौल लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Smart Jodi: शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बोलीं अंकिता लोखंडे, कहा- मैं चाहती हूं वो हमेशा...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)