अमेरिका में Madhuri Dixit करती थीं अपने घर का काम, खुद खरीदकर लाती थीं राशन
माधुरी दीक्षित ने डॉ. श्रीराम नेने से शादी की और 1999 में यूएस शिफ्ट हो गईं. एक्ट्रेस कुछ साल पहले भारत लौटीं और तब से उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है.
माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना जन्मदिन परिवार वालों के साथ धूम-धाम से मना रही हैं. 90 के दशक में अपनी फिल्मों के साथ सफलता की कई सीढ़ियों को पार करके आज वो एक नए मुकाम पर खड़ी हैं. उनके नाम पर कई हिट फिल्में है, जिनमें तेजाब, राम लखन, हम आपके हैं कौन! और दिल तो पागल है शामिल है. सफलता के बावजूद भी माधुरी ने फिल्म इंडस्ट्री में शादी नहीं की. माधुरी ने अपने फैंस को तब झटका दिया जब उन्होंने डॉ. श्रीराम नेने से शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद माधुरी ने अमेरिका जाने का फैसला किया.
View this post on Instagram
एक पुराने इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने अमेरिका में एक सुपरस्टार से एक गृहिणी बनने का सफर बताया और ये भी कहा कि अमेरिका में शिफ्ट होने के बाद उन्हें घर के सारे काम खुद ही करने पड़ते थे. भारत में आप अपने घर पर सभी नौकरों पर निर्भर होते हैं. आप उन पर सबकुछ छोड़ देते हैं लेकिन अमेरिका में आपको खाना बनाना, साफ-सफाई करना, राशन खरीदना सब कुछ खुद करना होता है. जब मैं पहली बार अमेरिका गई थी तो मैं खुद राशन खरीदने गई थी. मुझे बहुत डर भी लगा था. फिर उसके बाद मुझे बहुत अच्छा लगा.’
View this post on Instagram
माधुरी ने ये भी खुलासा किया था कि उनके बच्चों ने उनकी फिल्म कोयला देखी, जिसमें शाहरुख खान भी थे. मुझे याद है कि मेरे बच्चे 'कोयला' देख रहे थे जब मैं अपना घर छोड़ने ही वाली थी. जब मैं वापस आई तो मुझे अपने बच्चे के कंप्यूटर में से एक नोट चिपका हुआ मिला. उसमें लिखा था मां तुम इतना मजाक क्यों कर रही थी फिल्म कोयला में? लेकिन हमें आपकी फिल्म अच्छी लगी.