माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना जन्मदिन परिवार वालों के साथ धूम-धाम से मना रही हैं. 90 के दशक में अपनी फिल्मों के साथ सफलता की कई सीढ़ियों को पार करके आज वो एक नए मुकाम पर खड़ी हैं. उनके नाम पर कई हिट फिल्में है, जिनमें तेजाब, राम लखन, हम आपके हैं कौन! और दिल तो पागल है शामिल है. सफलता के बावजूद भी माधुरी ने फिल्म इंडस्ट्री में शादी नहीं की. माधुरी ने अपने फैंस को तब झटका दिया जब उन्होंने डॉ. श्रीराम नेने से शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद माधुरी ने अमेरिका जाने का फैसला किया.
एक पुराने इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने अमेरिका में एक सुपरस्टार से एक गृहिणी बनने का सफर बताया और ये भी कहा कि अमेरिका में शिफ्ट होने के बाद उन्हें घर के सारे काम खुद ही करने पड़ते थे. भारत में आप अपने घर पर सभी नौकरों पर निर्भर होते हैं. आप उन पर सबकुछ छोड़ देते हैं लेकिन अमेरिका में आपको खाना बनाना, साफ-सफाई करना, राशन खरीदना सब कुछ खुद करना होता है. जब मैं पहली बार अमेरिका गई थी तो मैं खुद राशन खरीदने गई थी. मुझे बहुत डर भी लगा था. फिर उसके बाद मुझे बहुत अच्छा लगा.’
माधुरी ने ये भी खुलासा किया था कि उनके बच्चों ने उनकी फिल्म कोयला देखी, जिसमें शाहरुख खान भी थे. मुझे याद है कि मेरे बच्चे 'कोयला' देख रहे थे जब मैं अपना घर छोड़ने ही वाली थी. जब मैं वापस आई तो मुझे अपने बच्चे के कंप्यूटर में से एक नोट चिपका हुआ मिला. उसमें लिखा था मां तुम इतना मजाक क्यों कर रही थी फिल्म कोयला में? लेकिन हमें आपकी फिल्म अच्छी लगी.