माधुरी दीक्षित या राशि खन्ना... किस पर ज्यादा खिला ये नीला गाउन, एक जैसे आउटफिट में दिखीं ये हसीनाएं
द फेम गेम को प्रमोट करते हुए माधुरी दीक्षित कई रियलिट शो में नजर आ रही हैं. इंडिया गॉट टैलेंट में भी पहुंचीं जहां धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित नीले रंग का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहनकर पहुंची थीं.
![माधुरी दीक्षित या राशि खन्ना... किस पर ज्यादा खिला ये नीला गाउन, एक जैसे आउटफिट में दिखीं ये हसीनाएं Madhuri Dixit or Raashii Khanna who flaunted this blue gown more beautiful माधुरी दीक्षित या राशि खन्ना... किस पर ज्यादा खिला ये नीला गाउन, एक जैसे आउटफिट में दिखीं ये हसीनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/668b801d8e05c90d613fda11b5b7e44a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ये बात सच है कि स्टार्स एक बार पहने हुए कपड़े पब्लिकली न के बराबर ही रिपीट करते हैं. लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है जब सेलेब्स ने किसी दूसरे सेलेब्रिटी का पहना हुआ आउटफिट ही पहन डाला हो और इस बार ये हुआ है माधुरी दीक्षित के साथ जो हाल ही में इंडिया गॉट टैलेंट के सेट पर पहुंचीं तो वो रूद्रा में नजर आईं राशि खन्ना का स्टाइल कॉपी करती हुई दिखीं.
बीते दिनों अपनी वेब सीरीज द फेम गेम को प्रमोट करते हुए माधुरी दीक्षित कई रियलिट शो में नजर आ रही हैं. लिहाजा वो इंडिया गॉट टैलेंट में भी पहुंचीं जहां धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित नीले रंग का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहनकर पहुंची थीं. ये नीला रंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इस गाउन को एक्वेटिक फील दी गई थी. माधुरी ने भी इस आउटफिट को खूब फ्लॉन्ट किया. लेकिन जब हमारी नजर पड़ी राशि खन्ना के इंस्टाग्राम पर तो उन्होंने यही ड्रेस लगभग 3 महीने पहले पहनी थी.
दरअसल, राशि खन्ना ने इस ड्रेस को किसी मैगजीन के कवर फोटोशूट के लिए कैरी किया था, वो भी बेहद खूबसूरती से. इस कवर पेज पर वो इस आउटफिट को फ्लॉन्ट करती दिखी और बेहद खूबसूरत भी लगीं. राशि ने इसके साथ गले में चोकर स्टाइलि नेकलेस, रिंग और, बैंगल के साथ कैरी किया था. जबकि माधुरी दीक्षित ने इसे लॉन्ग ईयरिंग, ब्रेसलेट और मैचिंग रिंग के साथ कैरी किया था.
यानि माधुरी दीक्षित ने राशि खन्ना का स्टाइल कॉपी किया. खैर, ये कोई पहली दफा नहीं है बल्कि ऐसा तो दूसरे कई सेलेब्स के साथ भी हो चुका है. वहीं इस गाउन को किसने ज्यादा खूबसूरती से कैरी किया ये तय करने का फैसला हम आप पर छोड़ते हैं. आप ही तय कीजिए कि माधुरी दीक्षित या फिर राशि खन्ना आपको किस हसीना का स्टाइल आया ज्यादा पसंद.
ये भी पढ़ेंः Shahid Kapoor के साथ किस को Kangana Ranaut ने बताया था बकवास, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)