मुम्बई: राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध (1984) के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली और 90 के दशक में टॉप की स्टार बननेवाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में अभिनय और बेहतरीन डांस के जरिए सालों तक लोगों का मनोरंजन किया और सभी का दिल जीता.


मगर हाल ही में अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी खोलने वाली माधुरी दीक्षित का लॉकडाउन में एक अनोखा अंदाज सामने आया है - एक गायिका का. जी हां, माधुरी दीक्षित ने अंग्रेजी में एक गाना गाया है, जिसका नाम है 'कैंडल'. इस तरह अपने पहले सिंगल की रिलीज के साथ ही माधुरी ने गायिकी में भी अपनी रूचि होने की बात जगजाहिर कर दी है.


उल्लेखनीय है कि इस गाने को माधुरी ने लॉकडाउन में कोरोना वायरस जैसी महामारी में तमाम कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित किया है और दुनिया भर के लोगों को इन विपरीत हालातों से लड़ते रहने की भी अपील की है.



इस गाने को विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद एबीपी न्यूज़ को जारी एक बयान में माधुरी दीक्षित ने कहा, "मेरा पहला सिंगल कैंडल' मेरी अब तक के सफर को दर्शता है, जिसे तमाम तरह के सरप्राइज, संघर्ष, जश्न और खुद को खोजने की कोशिश कहा जा सकता है. मगर एक बात जो मेरे इस सफर को सभी के साथ जोड़ती है, वह है प्रेम की भावना और यह उम्मीद कि जो भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि 'कैंडल' मुश्किल की हर घड़ी में मेरे सभी फैन्स को ताकत प्रदान करेगी और पहले से और भी बढ़िया तरह से जलते रहते का हौसला देगी."


क्या आगे चलकर माधुरी दीक्षित अपनी गायिकी को यूं ही जारी रखेंगी? आगे चलकर क्या वो हिंदी में भी गाना गाएंगी? या फिर माधुरी का यह गाना लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा किया गया महज एक प्रयोग साबित होगा? फिलहाल इस सभी सवालों का जवाब माधुरी ने दिया है और इनका जवाब आनेवाला वक्त ही देगा.