जब अपनी ही फिल्म को बुर्के में देखने पर मजबूर हो गई थीं माधुरी दीक्षित! इस वजह से छोड़ना पड़ा थिएटर
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज़ 'द फेम गेम' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में माधुरी 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं.
![जब अपनी ही फिल्म को बुर्के में देखने पर मजबूर हो गई थीं माधुरी दीक्षित! इस वजह से छोड़ना पड़ा थिएटर Madhuri Dixit Reveals She Secretly watched Tezaab In Burkha But ran Away From Theater जब अपनी ही फिल्म को बुर्के में देखने पर मजबूर हो गई थीं माधुरी दीक्षित! इस वजह से छोड़ना पड़ा थिएटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/683becea0de69d34200e1cee58ca0a4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज़ 'द फेम गेम' (The fame game) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में माधुरी टीवी के फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ 'द फेम गेम' की स्टार कास्ट भी मौजूद थी. शो में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई मज़ेदार किस्से सुनाए जिसमें से एक था..जब एक्ट्रेस को अपनी ही फिल्म देखने के लिए बुर्का पहनकर जाना पड़ा था.
क्या था वाकया ?
दरअसल, बातों-बातों में कपिल ने बताया कि 'हम आपके हैं कौन' रिलीज होने के एक साल बात जब वो अमृतसर के एक थिएटर में फिल्म देखने गए तो जब भी गाने आते थिएटर में मिर्ची लाइट्स जलने लगती थीं. कपिल की बात सुनकर माधुरी को भी अपना किस्सा याद आ जाता है और एक्ट्रेस बताती हैं कि सालों पहले वो अपनी एक फिल्म देखने बुर्का पहनकर गई थीं. लेकिन जैसे ही फिल्म का एक गाना आया तो लोग सिक्के फेंकने लगे जिस वजह से उन्हें भागना पड़ा. ये किस्सा था माधुरी की हिट फिल्म 'तेज़ाब' से जुड़ा. इस फिल्म में माधुरी को स्टार बना दिया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि सब लोग उनसे 'तेज़ाब' के गाने 'एक दो तीन' की काफी तारीफें कर रहे थे. ऑडियंस के रिक्शनन को वो लाइव देखना चाहती थीं इसलिए बुर्का पहनकर चंदन सिनेमा चली गईं. वो गाने का इंतज़ार ही रही थीं कि जैसे ही गाना आया लोगों ने एक्साइटमेंट में सिक्के फेंकने शुरू कर दिए जो एक्ट्रेस के सिर पर लगने लगे. ऐसा होता देख एक्ट्रेस तुरंत थिएटर से बाहर भाग गईं और इस दौरान उनका बुर्का भी खुल गया और लोगों ने उन्हें पहचान लिया. हालांकि इससे पहले की वहां भीड़ जमा होती माधुरी जल्दी से वहां से निकल गईं.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)