एक्सप्लोरर
तितलियों सी मुस्कान, माधुरी दीक्षित का ये लुक ले लेगा चाहने वालों की जान
इस नए लुक में माधुरी की मुस्कान तितली जैसी खिलखिलाती नजर आ रही है.
![तितलियों सी मुस्कान, माधुरी दीक्षित का ये लुक ले लेगा चाहने वालों की जान Madhuri dixit shares new reel on her instagram actress new look are too cute to miss तितलियों सी मुस्कान, माधुरी दीक्षित का ये लुक ले लेगा चाहने वालों की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/4d9f7aafdae6c34577a121de3ea5abe4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
माधुरी दीक्षित
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने नए अवतार से लाखों लोगों की निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं. माधुरी का यह नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस नए लुक में माधुरी की मुस्कान तितली जैसी खिलखिलाती नजर आ रही है. पीच कलर का फ्लफी गाउन पहने माधुरी सोफे पर इठलाती हुई कई खुशनुमा पोज देती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा कि- नया दिन, नया अवतार... ग्रेसफुल होना निरंतर है.
वैसे यह बात तो माधुरी दीक्षित ने बिल्कुल ठीक कही कि उनकी खूबसूरती में बिल्कुल भी कमी नहीं आई. बॉलीवुड गलियारों में कई एक्ट्रेसेस आती और जाती दिखती हैं, लेकिन माधुरी दीक्षित एक ऐसी सफल अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से ही फिल्मी दुनिया में अपनी धमक जमाई हुई है. आज भी माधुरी के सामने कई यंग एक्ट्रेसेज घुटने टेकती दिखती हैं. आज भी उनकी खूबसूरती में जरा सा भी फर्क नहीं आया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर भी माधुरी दीक्षित काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी मजेदार और शानदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज में कभी वह अपने को-स्टार के साथ डांस करती नजर आती है, तो कभी अपने यादों के पिटारे से कुछ शानदार तस्वीरों को शेयर करती दिखती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह 30 मिलियन का आंकड़ा जल्द ही 31 मिलियन होने वाला है.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को कई हिट मूवीस तोहफे में दी हैं. तेजाब, देवदास, दिल तो पागल है जैसी शानदार फिल्मों के जरिए अपनी अदायगी का लोहा मनवाया है. हाल ही में माधुरी दीक्षित को द फेम गेम में देखा गया था जिसमें दर्शकों को उनका किरदार खूब पसंद आया था.
ये भी पढ़ेंः बादशाह और मनोज मुंतशिर की डांस गुरू बनीं शिल्पा शेट्टी, सिखाया ऐसा डांस कि देखकर कहेंगे- वाह!
ये भी पढेंः तारक मेहता का उल्टा चश्माः कौन है हेमराज जिसकी वजह से बापूजी को लगी है बुरी लत! टेंशन में जेठालाल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)