माधुरी दीक्षित ने प्रियंका चोपड़ा संग किया धमाकेदार डांस, खूब देखा जा रहा है थ्रोबैक Video
माधुरी दीक्षित ने प्रियंका चोपड़ा संग अपने डांस का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
![माधुरी दीक्षित ने प्रियंका चोपड़ा संग किया धमाकेदार डांस, खूब देखा जा रहा है थ्रोबैक Video madhuri dixit shares throwback dance video song on Pinga with Priyanka Chopra in her birthday wish माधुरी दीक्षित ने प्रियंका चोपड़ा संग किया धमाकेदार डांस, खूब देखा जा रहा है थ्रोबैक Video](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/19224031/WhatsApp-Image-2020-07-19-at-4.45.08-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास अवसर पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके दोस्तों व परिजनों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. ऐसे में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया. माधुरी ने प्रियंका संग अपने डांस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें दोनों एक्ट्रेस को फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सॉन्ग 'पिंगा ग पोरी' पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित दोनों साड़ी पहने शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
It's always fun when you are around! Sending you my love & best wishes for your birthday @priyankachopra.May this year be bigger & better.Go girl power as we reach out and conquer the world.Keep inspiring everyone to chase their dreams.Happy Birthday ❤️ pic.twitter.com/BR6ef1sORg
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 18, 2020
माधुरी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''तुम्हारे साथ होना काफी मजेदार होता है! प्रियंका मैं तुम्हारे बर्थडे पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं. ये साल तुम्हारे लिए और भी ज्यादा अच्छा और शानदार रहे. खूब आगे बढ़ो, हम लड़कियों को अपनी ताकत से इस दुनिया पर कब्जा करना है. सभी को उनके सपनों को पूरा करने के लिए यूं ही इंस्पायर करती रहो. हैपी बर्थडे.
प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित का ये डांस वीडियो दोनों के फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को फैन्स जमकर रीट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि माधुरी पिछले साल फिल्म 'कलंक' और 'टोटल धमाल' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्विंकल खन्ना बोंली- घर का काम परिवार वालों की स्किल्स के हिसाब से बंटना चाहिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)