माधुरी दीक्षित के इस को-एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, 12 साल पहले किया था प्यार का इजहार
माधुरी दीक्षित के एक को-एक्टर ने शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को अपनी शादी के बारे में जानकार दी है. तस्वीरों में ये कपल काफी क्यूट लग रहा है.
![माधुरी दीक्षित के इस को-एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, 12 साल पहले किया था प्यार का इजहार Madhuri Dixit The Fame Game Actor Gagan Arora Ties The Knot With His Girlfriend Muditaa माधुरी दीक्षित के इस को-एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, 12 साल पहले किया था प्यार का इजहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/c0d1ba0a5cf8adaedece792080ba9715_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है. एक्ट्रेस की पहली वेब सीरीज द फेम गेम को लोगों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज में उनके को-एक्टर की भूमिका में गगन अरोड़ा भी नजर आए थे, अब उन्होंने फैंस से एक खुशखबरी शेयर की है. दरअसल गगन अरोड़ा ने शादी कर ली है. गगन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर की हैं. हर तरफ से लोग उन्हें बधाइयां देने में लगे हुए हैं. बता दें अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड मुदिता से गगन ने शादी की है. सोशल मीडिया पर गगन अरोड़ा काफी पॉपुलर हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स को लगातार वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें पत्नी मुदिता के संग उनकी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ट्रेडिशनल लुक में ये कपल बेहद ही शानदार लग रहा है. अपना वेडिंग शूट इस कपल ने थोड़ा अलग ही अंदाज में कराया है. जो एक यूनीक थीप पर बेस्ड है, कैप्शन के जरिए इसका खुलासा भी गगन ने किया है. फोटो को शेयर करते हुए गगन ने लिखा- तो करीब एक साल पहले कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने के दौरान कई सारी पाबंदियों के होते हुए परिवार और करीबी लोगों के बीच एक नए सफर की शुरुआत की.
View this post on Instagram
मुझे तुम अपने एक्सपेंसिव लहंगे और कॉम्फी पायजामे में बेहद ही खुश कर देती हो. मुझे हर दिन तुम एक बेहतर शख्सियत बनाती हो. फोटो को शेयर करते हुए गगन ने मजेदार डिस्क्रिप्शन भी लिखा है. जिसे पढ़ आप भी इस कपल की शानदार बॉन्डिंग का अंदाजा लगा सकते हैं. फैंस इस कपल की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का हुआ पैचअप! सामने आए वीडियो में दोनों इस अंदाज में साथ दिखे
ये भी पढ़ें:-जब मलाइका ने कहा था, मैं ऐसा काम नहीं करती जिससे लोगों को मेरे ऊपर उंगली उठाने का मौक़ा मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)