माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने से कापंते थे स्टार्स, लेकिन धक-धक गर्ल को इस शख्स से लगता था डर!
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 'द कपिल शर्मा शो' पर बताया कि आखिर वह किस शख्स के सामने डांस करने को लेकर घबराती थीं.
![माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने से कापंते थे स्टार्स, लेकिन धक-धक गर्ल को इस शख्स से लगता था डर! Madhuri Dixit The fame game web series The kapil sharma show actress reveals she fears from prabhu deva dance माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने से कापंते थे स्टार्स, लेकिन धक-धक गर्ल को इस शख्स से लगता था डर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/4c0a62568223a067ac7a654b9f42ffe6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी नई वेब सीरीज 'द फेम गेम' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ संजय कपूर (Sanjay Kapoor), मानव कौल (Manav Kaul) और 'द फेम गेम' की पूरी स्टार कास्ट ने खूब कॉमेडी एन्जॉय की. एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर अपने कई सीक्रेट्स भी शेयर किए. माधुरी दीक्षित ने बताया, आखिर वह किस शख्स के सामने सबसे ज्यादा डांस करने को लेकर घबराती हैं.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) फिल्मों में डांस सीन शूट करने को लेकर किस्सा बता रहे होते हैं कि कैसे वह माधुरी के सेट पर आने से पहले ही डांस रिहर्सल शुरू कर देते थे, जिससे वह डांसिंग क्वीन के साथ मैच कर पाएं. तभी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) माधुरी (Madhuri Dixit) से सवाल करते हैं, कि आपके सामने तो सब नर्वस हो जाते हैं, क्या आप किसी के सामने नर्वस हुई हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Movies) बताती हैं कि एक फिल्म में उन्हें डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने प्रभु देवा (Prabhu Deva) के साथ डांस करने के लिए कहा था. माधुरी बताती हैं कि प्रभु देवा (Prabhu Deva Songs) का नाम सुनते ही वह घबरा गई थीं क्योंकि वह बेहद अलग स्टाइल करते हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'पहले तो उन्हें लगा प्रभु देवा उन्हें कोरियोग्राफ करेंगे लेकिन जब उन्हें पता लगा वह दोनों साथ में डांस करने वाले हैं तो वह काफी टेंशन में आ गई थीं. फिर प्रभुदेवा ने उनसे कहा, मैडम हम छोटे-छोटे हिस्सों में करेंगे... उन्हें (माधुरी को) लगा चलो हो जाएगा उन्होंने स्टाइल सीखने के लिए रिहर्सल भी किया. वहीं जब शूटिंग शुरू हुई तो प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने इतनी तेजी से सब कर दिया जिसे देख वह घबरा गई थीं.'
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने साथ ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर बताया कि वह फिल्म 'तेजाब' का गाना एक-दो-तीन देखने के लिए बुर्का पहनकर थिएटर गई थीं. वहां छिपकर जब वह अपना गाना देख रही थीं, तभी लोगों ने सिक्के फेंकने शुरू कर दिए. माधुरी (Madhuri Dixit) ने बताया, वह पहली लाइन में बैठी थीं तो जो पीछे से लोग सिक्के फेंक रहे थे वह उनके सिर पर आकर लगे थे. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और मानव कौल समेत पूरी 'द फेम गेम' की कास्ट ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर जमकर कॉमेडी का मजा लिया.
बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस का फिटनेस गोल, आपको करेगा फिट रहने के लिए इंस्पायर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)