Madhuri Dixit, Gauhar Khan join iPhone Trend: इंटरनेट पर इन दिनों 'आईफोन लॉक स्क्रीन' खूब ट्रेंड कर रहा है. माधुरी दीक्षित, गौहर खान और करिश्मा तन्ना जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां पहले ही इस ट्रेंड को आजमा चुकी हैं. इन सेलेब्स ने इंस्टाग्राम रील्स पर लॉक स्क्रीन फिल्टर ऑन के साथ अपने वीडियो शेयर किए थे. अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहते हैं तो आपको बस इतना करना है कि कुछ सेकंड के लिए अपने फोन कैमरे के सामने स्थिर रहें, क्योंकि बैकग्राउंड में एक पेपी नंबर बजता है और, फिर बीट पर आपको रिएक्शन देना होगा.  






आपको बता दें कि जब से लॉक स्क्रीन चैलेंज वायरल हुआ है, कई मशहूर हस्तियों ने इसे एक्सेप्ट किया है. ट्रेंड की यूएसपी इसकी सिग्नेचर ट्यून 'बन्ना रे' है. टेनिस ऐस सानिया मिर्जा ने अपनी कार में इस ट्रेंड पर वीडियो बनाई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 






सानिया मिर्जा के अलावा बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इस चैलेंज को ट्विस्ट के साथ पूरा किया है. माधुरी दीक्षित ने ब्लिंग करते हुए अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ फैंस को इम्प्रेस किया. माधुरी की इस रील ने इंस्टाग्राम पर 49.5 मिलियन व्यूज बटोरे हैं.










वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता और गौहर खान ने भी इस ट्रेंड पर अपना वीडियो पोस्ट किया है. गौहर वीडियो में अपने पति ज़ैद दरबार के साथ नज़र आ रही हैं. इन सभी के वीडियोज को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


Varun Dhawan-Natasha Dalal Vacation: Natasha Dalal के साथ इस जगह छुट्टियां मना रहे हैं Varun Dhawan, नताशा दलाल की ब्लैक ड्रेस देख कर कहेंगे Wow


Chiranjeevi Donates Money: चिरंजीवी ने इस स्टार के इलाज के लिए की मदद, दिए तीन लाख रुपए