Madhuri Dixit से लेकर Shahrukh Khan तक, इन सितारों ने अपनी फिल्म में कैरी किए थे लाखों के कॉस्टयूम, Deepika ने इस फिल्म में पहना था 30 किलो का लहंगा...
Bollywood Stars Costumes: फिल्म को बनाने से पहले निर्देशक अपने बजट पर बहुत काम करता है. अगर निर्देशक के पास बहुत अच्छा बजट हो तो वो बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बन जाती है.
![Madhuri Dixit से लेकर Shahrukh Khan तक, इन सितारों ने अपनी फिल्म में कैरी किए थे लाखों के कॉस्टयूम, Deepika ने इस फिल्म में पहना था 30 किलो का लहंगा... Madhuri Dixit to Shahrukh Khan these stars wore costumes worth lakhs in their film Madhuri Dixit से लेकर Shahrukh Khan तक, इन सितारों ने अपनी फिल्म में कैरी किए थे लाखों के कॉस्टयूम, Deepika ने इस फिल्म में पहना था 30 किलो का लहंगा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/4e8aef4cda5971a4e79ee8654cace8a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Stars Costumes: हिंदी सिनेमा जगत अपनी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए मशहूर है. एक फिल्म को बनाने के लिए स्क्रिप्ट से लेकर कॉस्टयूम तक कई चीजों की जरूरत होती है. फिल्म में हीरोइन से लेकर हीरो तक महंगे कॉस्टयूम (Expensive costume) में अहम भूमिका निभाते हैं. फिल्म को बनाने से पहले निर्देशक अपने बजट पर बहुत काम करता है. अगर निर्देशक के पास बहुत अच्छा बजट होता है तो वो बड़े पर्दे पर अच्छी तरह से फिल्म बना सता है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 आउटफिट्स जिन्हें बॉलीवुड का सबसे महंगा कॉस्ट्यूम माना जाता है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है हिंदी सिनेमा के बादशाह यानि की शाहरुख खान का जिन्होंने फिल्म रा.वन में सबसे महंगी ड्रेस पहनी थी. साल 2011 में ये फिल्म रिलीज की गई थी जिसे अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था. मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक शाहरुख का रोबोटिक सूट लगभग 4.5 करोड़ रुपये का था.
फिल्म पद्मावत (Padmavaat) में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को अहम भूमिका में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का 160 करोड़ रुपये बजट था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'घूमर' गाने (Ghoomar song) में दीपिका पादुकोण ने 30 किलो वजन का लहंगा पहना था जिसकी कीमत 30 लाख रुपये थी.
क्लासिक फिल्म देवदास (Devdas) आज भी कई लोगों की फेवरेट फिल्म है जिसके सुपरहिट गाने और डायलॉग सभी की जुबां पर है. इस फिल्म के गाने 'मार डाला' में माधुरी दीक्षित ने डांस किया था. माधुरी दीक्षित ने जो इस गाने में ऑउटफिट पहना था वो काफी महंगा ऑउटफिट था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में हर ऑउटफिट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये थी.
फिल्म जोधा अकबर (Jodhaa Akbar) अपने आप में बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म में इतिहास के पन्नों कहानी को दिखाया गया था. ये फिल्म तीन घंटे और चौंतीस मिनट की थी. ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म में जोधा का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के हर आउटफिट की कीमत 2 लाख रुपये बताई जाती है.
फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण के आउटफिट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अकेले मस्तानी के रूप में उनकी भूमिका पर 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)